India News (इंडिया न्यूज), Russia China Deal: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत के भरोसेमंद दोस्त रूस ने एक ऐसा कदम उठाया है। जिससे पूरी दुनिया चौंक गई है। बताया जा रहा है कि, रूस ने एक चौंकाने वाले कदम के तहत चीन को अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति की है। स्थानीय समाचार पोर्टल ‘एबीएन 24’ ने यह जानकारी दी है। रूसी ‘एस-400 ट्रायम्फ’ एयर डिफेंस सिस्टम को अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रणालियों में से एक माना जाता है। यह मिसाइल अपनी खूबियों और विभिन्न प्रकार के हवाई लक्ष्यों को भेदने की अचूक क्षमता के लिए जानी जाती है।

चीन ने रूस के साथ किया था अनुबंध

चीन ने 2014 में कई ‘एस-400 ट्रायम्फ’ खरीदने के लिए रूस के साथ एक अरब डॉलर का अनुबंध किया था, लेकिन अब 11 साल बाद उस सौदे के बारे में दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जब रूस ने इसे चीन को आपूर्ति की है। ‘एबीएन 24’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है और इसे चीनी-रूसी सैन्य गठबंधन का एक महत्वपूर्ण प्रतीक माना जा रहा है। इसे चीन द्वारा अपनी राष्ट्रीय वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

भजन गाती महिलाओं को देख बौखलाए मुस्लिम युवक, ट्रॉली में घुसकर किया ऐसा कांड, जानकर खौल उठेगा हर सनातनी का खून

मिसाइल की आपूर्ति पर उठ रहे सवाल

रूस ने चीन को ये वायु रक्षा प्रणाली मिसाइलें ऐसे समय में आपूर्ति की हैं, जब भारत और फ्रांस ने सोमवार को भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए राफेल लड़ाकू विमानों के 26 नौसैनिक संस्करण खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पर भारतीय नौसेना के लिए करीब 64,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये राफेल लड़ाकू विमान समुद्र में भारत की ताकत बढ़ाएंगे, जहां चीन अपना दबदबा दिखाता रहा है।

तुर्की ने पाकिस्तान को बोरा भरकर भेजा ‘शैतान का गोबर’? जब पूरी दुनिया के सामने आई सच्चाई, राष्ट्रपति एर्दोगन देने लगे सफाई