India News (इंडिया न्यूज),Trump:रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है। उसने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल कर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज दिखे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों में मिसाइलें दागी हैं। उसने 367 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।

मैं पुतिन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं-ट्रंप

ट्रंप ने हमले को लेकर कहा कि ”मैं पुतिन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। लोग मारे जा रहे हैं। मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं। हमारे अच्छे रिलेशन रहे हैं, लेकिन अब वे रॉकेट्स दाग रहे हैं। मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह क्रेजी आदमी है। यह ठीक नहीं है।”

यूक्रेन में हवाई हमले से तबाही

एनएसके वर्ल्ड जापान के अनुसार, यूक्रेन में हवाई हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। रूस ने इस दौरान हमले के लिए 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इसे लेकर पूरे यूक्रेन में दहशत का माहौल है। इसके कई इलाकों में तबाही मची है। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, उन्होंने 45 मिसाइलों को मार गिराया। वहीं, 266 ड्रोन भी नष्ट हो गए हैं। कीव शहर को काफी नुकसान हुआ है। रूस ने पहले भी यूक्रेन को निशाना बनाया था। इन दोनों के बीच चल रही जंग अभी खत्म नहीं हुई है।

जेलेंस्की को लेकर ट्रंप ने क्या कहा

ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, जेलेंस्की के बात करने का तरीका देश का कोई भला नहीं कर सकता। उनके मुंह से निकलने वाला हर शब्द परेशानी बढ़ा रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। इसे रोका जाना चाहिए।

‘मैं अपने देश की महिलाओं को कमजोर नहीं मानता…’, BJP सांसद जांगड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर दिए अपने बयान को लेकर मांगी माफी

Delhi Weather Today: सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, सुबह-सुबह हुई मूसलाधार बारिश, जानिए आज सारा दिन कैसा रहेगा मौसम