India News (इंडिया न्यूज), S-500 Air Defence System : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव शुरू हो गया। इसके बाद पड़ोसी देश ने भारत पर सेकड़ों की संख्या में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया। लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें हवा में ही मार गिराया या नष्ट कर दिया। आज दुनिया के सभी देश भारत के एयर डिफेंस सिस्टम का लोहा मान रहे हैं।

पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम करने में S-400 एयर डिफेंस का बड़ा हाथ रहा। बता दें कि ये डिफेंस सिस्टम रूस निर्मित है। इसी ने पाकिस्तान की तरफ छोड़े गए तुर्की और चीन के ड्रोन को हवा में मार गिराया। अब खबर सामने आ रही है कि S-400 की सफलता देखते हुए अब रूस की तरफ से भारत को एस-500 के ज्वाइंट प्रोडक्शन का ऑफर दिया गया है।

S-500 के ज्वाइंट प्रोडक्शन का ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने एस-500 के संयुक्त उत्पादन की पेशकश की है। रूस ने दावा किया है कि एस-500 डिफेंस एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से कहीं ज्यादा ताकतवर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस-500 स्पेस डिफेंस में सक्षम सिस्टम है, साथ ही यह मल्टीलेयर्ड और मल्टी-टारगेट है।

यह एक ऐसा डिफेंस सिस्टम है जो अंतरिक्ष में भी सुरक्षा कर सकता है, साथ ही इसमें कई लेयर हैं जो एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकते हैं। यह दुश्मन के फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल, हाइपरसोनिक मिसाइल के साथ-साथ पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद उसके जासूसी सैटेलाइट को भी मार गिरा सकता है।

600 किलोमीटर रेंज, मैक-20 की रफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक S-500 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज करीब 200 किलोमीटर तक की है. इसके अलावा इसके बारे में कहा जाता है कि यह दुनिया की एक मात्र एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसकी रेंज 600 किलोमीटर है और वह उतनी रेंज में एक साथ मैक-20 की रफ्तार से 10 लक्ष्यों को इंटरसेप्ट कर सकता है।

S-400 और S-500 में कौन ज्यादा शक्तिशाली?

लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि S-400 और S-500 में से कौन ज्यादा ताकतवर है? तो आपको बता दें कि S-500 एयर डिफेंस सिस्टम काफी एडवांस है। S-500 अंतरिक्ष में भी दुश्मन के सैटेलाइट और हाइपरसोनिक मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता रखता है। S-400 फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बना सकता है।

धरती खा गई या आसमान निगल गया…भारत के हमले के बाद Pak छोड़ फरार हुआ डरपोक हाफिज सईद?

‘I love India…’, राफेल गिराने की बात पर फ्रांस ने जो कहा, हजम नहीं कर पाएगा पाकिस्तान, भारत का साथ देकर इन देशों ने भी PAK को रगड़ा