India News (इंडिया न्यूज), Country With Most Powerful Nuclear Weapon: जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तना-तनी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ कई देश ऐसे भी हैं जो जंग की तबाही से गुजर रहे हैं। इन सबके बीच हर देश अपनी आर्मी की ताकत बढ़ाने में जुटा है। आर्मी की बात करें तो सबसे खतरनाक हथियार परमाणु बम ही माना जाता है। यूं तो दुनिया के कई देश न्यूक्लियर पावर हैं लेकिन एक देश अपने पास दुनिया का सबसे पावरफुल परमाणु हथियार छुपाए बैठा है और दिलचस्प बात ये भी है इस देश का खूंखार राष्ट्रपति, पीएम मोदी का जिगरी दोस्त है।

India और Pakistan में भयंकर है अंतर

भारत की बात करें तो इंडियन आर्मी के पास परमाणु हमला करने की ताकत रखने वाली अग्नि, शौर्य, प्रलय और ब्रह्मोस जैसी खतरनाक मिसाइलें मौजूद हैं। भारत के पास समुद्र, जमीन और हवा से एटम बॉम्ब फोड़ने की ताकत है। उधर कंगाली की हालत में जनता को इग्नोर कर भारी बजट लगाकर पाकिस्तान ने लगभग 170 परमाणु हथियार हैं। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला ये देश भारत की तरह किसी भी तरह की परमाणु नीति फॉलो नहीं करता है।

Kargil War: आज ही शुरू हुआ था कारगिल युद्ध, 3 महीने तक चली इस भीषण जंग में 527 से ज्यादा वीर जवान हुए थे शहीद

कौन है दुनिया का सबसे पावरफुल हथियार वाला देश?

दुनिया की सबसे पावरफुल आर्मी रखने वाला देश अमेरिका परमाणु हथियारों से लैस जरूर है लेकिन सबसे पावरफुल न्यूक्लियर हथियार इस देश के पास नहीं है। इस मामले में पीएम मोदी के करीबी दोस्त व्लादिमीर पुतिन आगे निकल गए हैं। यानी दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बम रूस के पास है, जिसका नाम Tsar Bomba है और ये 50 मेगाटन का है। ये इतना पावरफुल है कि अगर फट जाए तो एक देश का पूरा बड़ा शहर तबाह हो जाएगा और वहां तिनका तक नहीं बचेगा। इस परमाणु बम का परीक्षण 30 अक्टूबर 1961 में हुआ था, जो इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा परमाणु विस्फोट माना जाता है।

भाई ने किया पाक का समर्थन तो राकेश टिकैत की उछल गई पगड़ी, हिंदू संगठनों की धक्का-मुक्की के बाद हुआ कुछ ऐसा, Video देख खौल गया किसानों का खून

संख्या में कौन है आगे?

दुनिया भर के न्यूक्लियर हथियारों की संख्या के मामले में अमेरिका आगे है क्योंकि उसके पास 5748 वेपन हैं, वहीं रूस के पास 5580, चीन के पास 500, फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225, भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170, इजरायल के पास 90 और उत्तर कोरिया 50 परमाणु हथियारों से लैस है।