India News (इंडिया न्यूज़), Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते गुरुवार को वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी वी.प्रिगोझिन की मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विमान दुर्घटना में मारे गए सभी दस पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। दरअसल 23 अगस्त को एक विमान से यह यात्रा कर रहे थे। इस दौरान विमान मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें वैगनर समूह के प्रमुख की मौत हो गई।