India News (इंडिया न्यूज), Russia On Donald Trump Pressuring India Oil Trade: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद से दुनिया भर के कई देशों को टेढ़ी नजरें दिखा रहे हैं। ट्रंप, पीएम मोदी को कई बार अपना करीबी दोस्त बता चुके हैं लेकिन टैरिफ के मामले में उन्होंने भारत को भी नहीं छोड़ा। इस बीच एक मुद्दे ऐसा भी आया जिसमें अमेरिका, भारत को दादागीरी दिखाने लगा। ये सुनते ही पीएम मोदी के जिगरी दोस्त व्लादिमीर भड़क गए और रूस की तरफ से जो रिएक्शन सामने आया है, उसमें ट्रंप की क्लास लगा डाली है।
दरअसल, अमेरिका ने कुछ समय पहले तेल की खरीदारी बंद करवाने के लिए भारत पर दबाव बनाना शुरू किया था। अमेरिका चाह रहा है कि भारत अपनी तेल से जुड़ी जरूरतें उसके जरिए ही पूरी करे। इसी कड़ी में अमेरिका ने चेतावनी जारी करते हुए भारत की ओर जा रहे रूसी तेल टैंकर्स को खाली करने के लिए कहा था। ये चेतावनी 27 फरवरी को जारी हुई और ऐसा ना करने पर प्रतिबंध लागू करने की धमकी दी जा रही थी।
इस पर पुतिन की ओर से रूस की विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने रिएक्शन दिया है। मारिया जखारोवा ने अमेरिका को साफ-साफ नाराजगी दिखा दी है और इसे भारत विरोधी कदम बताया है। उन्होंने कहा ‘इससे जाहिर है कि पश्चिमी देशों के द्वारा लगाए गए अवैध प्रतिबंधों में भारत का कोई हाथ नहीं है और रूस ऐसे एकतरफा फायदे के उद्देश्य से लगाए जा रहे प्रतिबंधों को खारिज करता है’।
दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर, जहां हर घड़ी मौत करती है तांडव, भारत-पाकिस्तान भी कुछ नहीं हैं इनके आगे
भारत ने रूस के साथ द्विपक्षीय व्यापार को जारी रखा है और दोनों देशों के बीच संबंध और गाढ़े होते जा रहे हैं। हालांकि, अमेरिका की वजह से रूस के तेल निर्यात में दिक्कत आ सकती है जो भारत के तेल आयात पर भी असर डाल सकता है। भारत ने उन देशों के लिए रास्ते खुले रखे हैं जो सस्ते दामों पर व्यापार करने के लिए तैयार हैं, इस लिस्ट में रूस के अलावा सऊदी अरब, अमेरिका, यूएई और इराक शामिल हैं।