India News (इंडिया न्यूज), Russia Missile Blast: दुनिया की सबसे दूसरी ताकतवर आर्मी वाला देश रूस इन दिनों जंग से गुजर रहा है। इन हालातों में भी व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ताकत में कोई कमी नहीं आई है। जंग के हालातों के दौरान पुतिन एक के बाद एक कई खतरनाक हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। इस बीच एक विनाशकारी परमाणु मिसाइल को लेकर बुरी खबर आ रही है, जिसे दुश्मनों का काल बताया जा रहा है। इस बुरी खबर को पुतिन बड़ी बेइज्जती मान रहे हैं और इसकी वजह से पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
दरअसल, परमाणु मिसाइल शैतान-2 (Satan ।।) से व्लादिमीर पुतिन को बहुत उम्मीदें थीं उन्होंने इसे ‘दुश्मनों का काल’ और ‘अजेय’ तक करार दे दिया था लेकिन ये पूरी तरह फेल साबित हो गई है और उड़ान भरने से पहले ही इस मिसाइल में लॉन्च पैड पर भयानक ब्लास्ट हुआ है। विस्फोट होते ही पुतिन के गुस्से का पारा भी चढ़ गया और उन्होंने फौरन फैसला लेते हुए स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस के चीफ को नौकरी से निकाल दिया है। इसके साथ ही पूरी टीम को जल्द से जल्द इसका विकल्प निकालने की हिदायत भी दे दी गई है।
बता दें कि रूस की ये मिसाइल बेहद खतरनाक बताई जा रही थी। इसका आकार 14 मंजिल इमारत के बराबर था और स्पीड 25500 किमी प्रति घंटा थी। 208 टन वजनी इस अंतरमहाद्वीपीय हाइपरसोनिक मिसाइल को लेकर ये दावा भी था कि किसी भी देश का डिफेंस सिस्टम इसे रोकने नहीं सकता है। अभी तक इस मिसाइल के फेलियर से जुड़ी जानकारी सीक्रेट रखी गई थी लेकिन अब ये लीक हो गई है।
J&K:अखनूर में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, पूरे इलाके की घेराबंदी