India News (इंडिया न्यूज)Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच पूरी दुनिया को हिला कर रख देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की ओर कुर्स्क क्षेत्र में ब्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन से अटैक किया गया, जब वह आधी रात को इस क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। हालांकि, हाई अलर्ट पर मौजूद रूसी सेना ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया और रुसी राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच रूसी मीडिया की ओर से यह बड़ा दावा किया गया है। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई, जब वह कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। इस कथित हमले को रूसी एअर डिफेन्स सिस्टम ने समय रहते तबाह कर दिया।

‘मुझे नहीं पता आप किस ‘बयान’ को बात कर रहे..मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे रणबीर गंगवा, रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान से पल्ला झाड़ते आए नज़र

पुतिन के हवाई मार्ग को बनाया निशाना

रूसी वायु रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यूक्रेन ने ड्रोन के जरिये उस रास्ते को निशाना बनाया जिस पर ब्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। जो एक सुनियोजित हमले की कोशिश थी, जिसे हमने नाकाम कर दिया।

ड्रोन को उड़ान पथ पर पहुंचने से पहले ही तबाह कर दिया गया

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी ताकत से जवाब दिया और पुतिन के उड़ान पथ पर पहुंचने से पहले ही ड्रोन को नष्ट कर दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही राष्ट्रपति के काफिले को कोई नुकसान हुआ।

घटना की जांच जारी है

रूसी सुरक्षा एजेंसियां ​​अब इस घटना की पूरी जांच कर रही हैं कि यूक्रेनी ड्रोन कुर्स्क जैसे संवेदनशील इलाके में कैसे घुस पाया और क्या यह हमला पुतिन को निशाना बनाने की कोशिश थी या फिर महज एक मनोवैज्ञानिक रणनीति थी। हालांकि, इस दावे पर यूक्रेनी सरकार या सेना की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यूक्रेन पहले भी रूसी ठिकानों और रणनीतिक परिसरों को निशाना बना चुका है।

प्रतिबंधित दवाइयों पर पुलिस का एक्शन, एक घर से भारी मात्रा में टेपेंटाडोल गोलियां व प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद, बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी