India News (इंडिया न्यूज), North korean Soldiers In Ukraine : यूक्रेन में चल रही जंग में उत्तर कोरिया की सेना भी रूस का साथ दे रही है। लेकिन उनकी हालत देखते हुए लग नहीं रहा है कि वो कुछ खास मदद कर पा रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में जानकारी दी है कि यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को जिंदा पकड़ा है। जेलेंस्की इन दोनों कैदियों को वापस भेजने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन इसके बदे में उन्होंने रूस के सामने बड़ी डिमांड रख दी है।

असल में जेलेंस्की ने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों के बदले रूस की कैद में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों को वापस मांगा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट करके कहा कि, यूक्रेन किम जोंग उन के सैनिकों को उन्हें सौंपने के लिए तैयार है. लेकिन तब जब वह हमारे उन सैनिकों को लाने का प्रबंध कर सकें, जो रूस की कैद में हैं।

इससे पहले जेलेंस्की ने रविवार को जेलेंस्की ने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों से पूछताछ का वीडियो शेयर किया था। यह पहली बार हुआ है जब इस युद्ध में रूस की तरफ से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों को कीव ने जिंदा पकड़ा है। जेलेंस्की की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दोनों सैनिक घायल हालत में दिख रहे हैं। एक सैनिक के जबड़े में चोट आई थी। वहीं एक सैनिक के हाथ में पट्टियां बंधी हुई थीं।

शख्स ने सिक्का उछाला और कर दिया लड़की का काम तमाम, फिर डेड बॉडी के साथ किया ये घिनौना काम, पूरा मामला जान दहल जाएगा कलेजा

वीडियो में क्या दिख रहा है?

जेलेंस्की की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियों में लेटा हुए एक सैनिक दावा करता है कि उसे नहीं पता था कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. उसका कहना है कि उसके कमांडरों ने इसे एक मिलिट्री एक्सरसाइज बताया था. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में सैनिकों से पूछा जाता है कि क्या वे उत्तर कोरिया लौटना चाहते हैं। एक सैनिक सिर हिलाकर सहमति जताता है। जबकि दूसरा सैनिक बार-बार पूछने पर कहता है कि वह यूक्रेन में रहना चाहता है।

लेकिन बाद में आगे कहता है कि वह वही करेगा, जैसा उसे आदेश मिलेगा। रविवार को अपने दैनिक संबोधन में जेलेंस्की ने दावा किया कि सैनिकों में से एक ने यूक्रेन में रहने की इच्छा जताई। बता दें कि रूस और उत्तर कोरिया दोनों ने ही पुतिन की सेना में इनकी मौजूदगी को अभी तक स्वीकार नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक हैं। यूक्रेन का अनुमान है कि इनमें से 3000 से ज्यादा उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।

9/11 के बाद कौन कर रहा अमेरिका को दहलाने की तैयारी? नए साल के पहले दिन हुए हमले के बाद FBI ने किया बड़ा खुलासा