India News (इंडिया न्यूज), Russian Soldier Drone Headset Blast: रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukrain War) चल रही है और इस बीच एक खौफनाक साजिश वायरल हो रही है, जिसके शिकार रूसी सैनिक हो रहे हैं। यूक्रेन में जमकर तबाही मचा रहे पुतिन के सैनिकों की खोपड़ियां उड़ाने की शातिर चाल चली गई है। इस खौफनाक काम को ड्रोन हेडसेट के जरिए अंजाम दिया जा रहा है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। ये घटनाएं लेबनान में पिछले साल हुए सैकड़ों पेजर ब्लास्ट जैसी बताई जा रही हैं। आगे जानें इन सैनिकों तक ये ब्लास्ट होने वाले ड्रोन हेटसेट पहुंचे आखिर कैसे?

कैसे हुई पूरी प्लानिंग?

दरअसल, यूक्रेन ने धोखेबाजी करके रूसी सैनिकों तक ड्रोन वीआर हेडसेट पहुंचे थे, जिसे सिर पर पहना जाता है और आंखों को कवर करने वाला VR हेडसेट आपको वही दिखाता है जो ड्रोन का कैमरा कैप्चर करता है। हालांकि, रूसी सैनिकों को जो ड्रोन सेट मिले वो चालू करते ही फटने लगे। बताया जा रहा है कि उनमें 10 से 15 ग्राम प्लास्टिक विस्फोटक लगाए गए थे, जो स्विच ऑन होते ही ट्रिगर हो जाता था। रूसी मीडिया के मुताबिक ड्रोन कंपनी JSC NPP के प्रवक्ता इगोर पोटापोव ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है।

फ्रांस से पहले PM Modi 46 मिनट तक पाकिस्तान में क्या कर रहे थे? शहबाज भी रह गए भौचक्के, सामने आया वो सीक्रेट

मिले कौन से सुराग?

उन्होंने कहा है कि स्काईजोन कोबरा एक्स वी4 मॉडल के ये ड्रोन्स सैनिकों को मानवीय सहायता के तौर पर डोनेट किए गए थे, जिनमें किसी ने अलग से विस्फोटक फिक्स कर दिए, इन ड्रोन्स के बॉक्स में छेड़छाड़ के निशान मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन ने रूसी सैनिकों को मारने के लिए कुछ लोग भी भेजे थे। इस साइबर हमले में किसी के घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं है। इस केस में यूक्रेन के डिफेंस इंटेलिजेंस ने कोई जिम्मेदारी से पल्ला छाड़ लिया है।

ट्रंप ने काटा पत्ता तो यूनुस ने UN पर डाले डोरे? शेख हसीना की निकाली ऐसी रिपोर्ट, सुनकर पूरे परिवार को लगेगा सदमा