इंडिया न्यूज( India News): (S.Jaishankar met russian foreign minister) साउथ अफ्रीका में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दोनों देशों के नेताओं ने साथ में वार्ता की। बता दें, ब्रिक्स सम्मेलन इस साल के मध्य अगस्त में केपटाउन में आयोजित किया जाएगा।
ट्वीट कर विदेश मंत्री ने कही यह बात
ट्वीट कर एस जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की जानकारी दी, उन्होने लिखा कि ब्रिक्स एफएमएम के बाद केपटाउन में रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मिलकर अच्छा लगा। चर्चा में ब्रिक्स, जी-20 और एससीओ देश के नेता शामिल थे। बता दे भारत जुलाई में एससीओ (SCO) और सितंबर में जी-20(G-20) शिखर सम्मलेन आयोजित करेगा।
ब्रिक्स
ब्रिक्स पांच विकासशील देशों का एक समूह है। समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। समूह के देशों की आबादी वैश्विक आबादी का 41 प्रतिशत है। पांचों देश घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का 16 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।