India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar On Deportation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत सरकार उन 295 लोगों की राष्ट्रीयता की जांच कर रही है जो अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की हिरासत में हैं। अमेरिकी सरकार ने इन लोगों को वापस भेजने का आदेश दिया है। विदेश मंत्री ने 13 मार्च को राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि केवल उन्हीं लोगों को निर्वासन के लिए स्वीकार किया जाएगा जिनके भारतीय नागरिक होने की पुष्टि हो चुकी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जनवरी 2025 से 13 मार्च के बीच कुल 388 भारतीयों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है। इस पर आगे की जानकारी देते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सदन को बताया कि 2009 से अब तक कुल 15,952 भारतीयों को अमेरिका ने निर्वासित किया है। 2019 में सबसे ज्यादा 2,042 भारतीयों को निर्वासित किया गया।

विदेश मंत्री ने क्या कहा?

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार को अमेरिकी सरकार से भारतीय पासपोर्ट के साथ अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कुल अप्रवासियों की संख्या के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस बात को लेकर चिंता जताई है कि 5 फरवरी को आए विमान में निर्वासित लोगों, खासकर महिलाओं को कैसे बेड़ियों में जकड़ा गया। वहीं, 15 और 16 फरवरी को भारत आए विमानों में किसी भी महिला और बच्चे को नहीं रोका गया, इसकी पुष्टि भारतीय एजेंसियों ने निर्वासित लोगों के आगमन के बाद उनसे पूछताछ के बाद की।

बारिश से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! तेज हवाओं से बढ़ेगी मुश्किलें; अगले कुछ दिन नहीं मिलेगी राहत, IMD ने किया Alert

महिलाओं को बेड़ियों में जकड़ने पर विदेश मंत्री ने कही ये बात

विदेश मंत्री ने अपने जवाब में नवंबर 2012 की मानक संचालन प्रक्रिया का भी हवाला दिया, जिसका पालन आईसीई करता है, जो अधिकारियों को निर्वासित लोगों पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, “महिलाओं और नाबालिगों को आमतौर पर बेड़ियों में नहीं बांधा जाता है, लेकिन निर्वासन उड़ान के प्रभारी फ्लाइट ऑफिसर के पास इस मामले में अंतिम निर्णय होता है।” फरवरी और मार्च 2025 में अमेरिका से निर्वासित 388 भारतीयों में से 333 को तीन सैन्य विमानों से सीधे अमेरिका से भारत भेजा गया, जबकि 20 फरवरी से 2 मार्च के बीच निर्वासित 55 लोगों को अमेरिका ने वाणिज्यिक विमानों से पनामा के रास्ते भेजा।

Gold Silver Price Today: मार्केट खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, खरीदारी से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल