India News(इंडिया न्यूज),Sebastian Pinera Dies: चिली इन दिनों लगातार आग के भयावह रूप से भय में है। वहीं दूसरी ओर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की मंगलवार दोपहर देश के दक्षिण में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, सेबेस्टियन पिनेरा 74 वर्ष के थे।
हेलीकॉप्टर में चार लोग थे सवार
इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की आपातकालीन एजेंसी सेनाप्रेड ने बताया कि, दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। एजेंसी ने कहा कि उनमें से तीन घायल होकर बच गए। इसके साथ ही चिली की आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा ने कहा कि, बचाव सेवाओं ने पिनेरा का शव बरामद कर लिया है और सरकार राष्ट्रीय शोक की घोषणा करेगी।
पिनेरा के प्रति देश वासियों का प्यार
इसके साथ ही बता दें कि, टोहा ने टेलीविजन पर प्रसारित टिप्पणियों में कहा गया कि, “पिनेरा को तदनुसार वे सभी सम्मान और रिपब्लिकन मान्यताएं मिलेंगी जिनके वह हकदार हैं।” “राष्ट्रपति पिनेरा ने हम पर शासन किया और जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उसे हम याद रखेंगे। इसके साथ ही स्थानीय मीडिया ने लागो रैंको में दुर्घटनास्थल के पास भारी बारिश और हवा की तस्वीरें दिखाईं। एक बयान के अनुसार, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने पिनेरा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़े
- Mosque in UP: देश में मंदिर-मस्जिद विवाद पर जानें जनता की राय
- Ajit Pawar: चुनाव आयोग ने बताया अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस
- UCC Bill: ‘राजस्थान में भी लागू होगा UCC’, कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान