India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider Story: पाकिस्तानी सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सचिन और सीमा की दोस्ती पबजी (PUBG) गेम खेलते हुई थी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। सीमा का पति दुबई में रहता है। सीमा के चार बच्चे हैं। जिन्हें वो छोड़कर नेपाल के काठमांडू के रास्ते भारत आ गई।
13 मई को आई थी भारत
सीमा ने 13 मई को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोप लग रहें हैं।
सचिन के प्यार में आई भारत
सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया से कहा है कि अब सचिन ही उसका पति है। वह अपनी सारी जिंदगी सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है। वहीं सचिन ने भी कहा कि वह सीमा से प्रेम करता है और उसके साथ ही रहना चाहता है।
कैसे आया मामला सामने?
सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था कि उसका पति अक्सर उसको मारता पीटता था। सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उसकी बीवी सीमा हैदर पाकिस्तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्चे हैं। गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही। वीडियो वायरल हुई तो करोड़ों लोगों को इस मामले का पता चला।
पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ
सीमा को बेहद कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली हो सकती है। जिसके चलते वो बहुत ही सफाई से झूठ बोल रही है।इसीलिए पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक को भी साथ बैठा सकती है। जिससे सीमा के झूठ पर बारीकी से नजर रखी जा सके। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को एक साथ बिठाकर कई अहम सबूतों को लेकर सवाल किए। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात नेपाल में भी हुई थी, जहां दोनों करीब एक हफ्ते तक एक होटल में थे।
ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र