India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Tension : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। वहां की सेना को इस वक्त सिर्फ एक ही खौफ सता रहा है कि पा नहीं कब और कहां से भारत उसपर हमला कर देगा। भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान के हाथ पैर फूले हुए हैं।
भारत से बचने के लिए पाकिस्तान की सरकार तरह-तरह के कदम उठा ही है। अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। एलओसी (LoC) से सटे इलाकों में राशन की कमी को देखते हुए पाकिस्तान ने वहां आटा जमा करना शुरू कर दिया है, जो कि दो महीने के लिए काफी हों।
आटा स्टॉक करने का निर्देश
भारत के साथ जंग के डर को देखते हुए पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट द डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, PoK की सरकार ने एलओसी से सटे इलाकों में विशेष रूप से लंबे समय तक टिकने वाला गेहूं का आटा स्टॉक करने का निर्देश दिया है।
आमतौर पर ये इलाके दिसंबर से मई तक बर्फबारी की चपेट में रहते हैं और इन इलाकों तक पहुंचना मुश्किल होता है। वहीं सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सिर्फ 15 दिन का स्टॉक रखा जाता था, लेकिन अब भारत के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए रणनीति में बदलाव किया गया है।
बढ़ाई जा रही है स्टोरेज कैपेसिटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलओसी के आसपास सभी गोदामों में पर्याप्त स्टॉक पहले ही सुनिश्चित कर लिया गया है, लेकिन अब स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है ताकि दो महीने की मांग को पूरा किया जा सके। शनिवार को मुजफ्फराबाद के बाहरी इलाके की एक मिल से करीब 250 टन आटा रवाना किया गया।
भारत के पलटवार की वजह से पाकिस्तान बौखला गया है। इसकी अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी तो उसके पड़ोसी देशके मंत्री भारत को परमाणु जंग की धमकी देते हैं तो कभी शांति की बात करते हैं। असल में पाकिस्तान की सेना और सरकार को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि भारत से कैसे बचा जाए। इसीलिए वो इस तरह हाथ-पैर मार रहा है। PoK में अब उसका ताजा कदम इसी डर को दिखा रहे हैं।
रूस को लेकर Trump का प्लान कर रहा था काम…तभी जिनपिंग ने कर दिया बड़ा खेला, अब क्या करेगा अमेरिका?