India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor : भारत की तरफ से आतंकी संगठनों को तबाह करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान के साथ-साथ उसके खास दोस्त चीन को भी तगड़ा झटका लगा है। असल में खबरों के मुताबिक चीनी डिफेंस कंपनी जुझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है।

भारत ने मार गिराई चीनी मिसाइल

पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने ‘पीएल-15’ मिसाइल को मार गिराया था। इस मिसाइल को जुझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प लिमिटेड बनाती है। इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।

भारत के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने चीनी मिसाइल पीएल-15 के जरिए देश के मिलिट्री इंस्टॉलेशन को टारगेट किया, लेकिन इस मिसाइल को भारत की मजबूत डिफेंस सिस्टम ने चुटकियों में नाकाम कर दिया।

चीनी और तुर्कीये के हथियारों से हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने चीनी PL-15 मिसाइलों और तुर्की निर्मित बायकर YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल करके भारतीय वायुसेना के ठिकानों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस ने उन सभी को हवा में ही मार गिराया।

आपको बता दें कि PL-15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसका इस्तेमाल JF-17 और J-10 फाइटर जेट करते हैं। कुछ ही समय में भारत को तबाह करने के बाद चीनी मिसाइल तकनीक को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जिसकी वजह से निवेशकों का चीनी डिफेंस पर भरोसा कम हो रहा है और झूझोउ होंगडा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई।

स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाश’ विफल किए सभी हमले

सेना की पीसी में भारत के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने मार गिराए गए पाकिस्तानी हथियार भी दिखाए। इस दौरान एयर मार्शल ने कहा कि भारतीय रक्षा नेटवर्क ने हाईटेक मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट कर दिया। उन्होंने इस खतरे को बेअसर करने का श्रेय स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ को दिया।

भारत के बाद अब PM Modi के दोस्त को भी ट्रंप ने दिया धोखा, इस खूंखार दुश्मन से मिलाया हाथ, अब भरोसे के लायक नहीं रहा अमेरिका

भारत आतंकियों पर बरसा रहा मौत…तो वहीं पड़ोसी देश ने मासूमों पर गिरा दिया बम, मच गई चीख-पुकार