India News (इंडिया न्यूज), Shehbaz Sharif Ask For Loan During India Pakistan Tension: आतंकियों को पनाह देने वाला देश अब कहीं का नहीं रहा है। भारत में मासूमों की जान खाने वाले देश को भारत की जवाबी कार्रवाई ने औकात दिखा दी है। मासूमों की जान लेने वाले आतंकियों की रक्षा करते-करते अब पाकिस्तान कंगाल हो चुका है। अब शहबाज शरीफ जंग के काबिल भी नहीं बचे हैं। कंगाली की हालत में पाकिस्तान दुनिया के सामने कटोरा लेकर पहुंच गया है और आर्थिक मदद की भीख मांग रहे हैं। पहले से ही कर्ज में डूबे मुस्लिम देश ने अपने सहयोगियों से फिर से लोन मांगा है।

Pakistan को दिख गई अपनी औकात

22 अप्रैल को पहलगाम अटैक के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने टारगेट किए। इस दौरान पाकिस्तान की असलियत सामने आई और इस देश के आलाकमान आतंकियों की मौत का बदला लेने निकल पड़े। भारत के साथ जंग को 2 दिन में पाकिस्तान को अपनी औकात दिख गई और पाकिस्तान सरकार कटोरा लेकर अपने सहयोगियों के पास पहुंच गई। पहले ही इन सहयोगियों का लोग पाकिस्तान नहीं चुका पाया है, उसके ऊपर भी कर्जा मांग लिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का ने लोन की अपील करते हुए पोस्ट किया है।

‘इसमें हमारा कोई काम…’ भारत-पाक जंग को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने दिया ऐसा बयान, सदमे में आए पीएम शहबाज

कटोरा लेकर कैसे मांगी भीख?

इस पोस्ट में लिखा है कि ‘सरकार को दुश्मन की वजह से भारी नुकसान हुआ है और इसके बाद अब पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील की जाती है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं और राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है’। इस पोस्ट में विश्व बैंक को भी टैग किया गया है।

बीती रात पाक के हमले से कितना हुआ भारत को नुकसान? रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए देश भर के लोग

कंगाली में भी Pakistan ने India की दी पिद्दी धमकी

इस हालत में भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को भारत को फिर से धमकी दी है और कहा है कि ‘अगर भारत कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर बात नहीं करेगा तो हम बंदूकों से जवाब देंगे। पाकिस्तान के पास इंतजार करने और धैर्य दिखाने का समय नहीं है। हमें यहीं पर भारत को रोकना होगा’।