India News (इंडिया न्यूज)Shehbaz Sharif at Militry Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बुधवार (14 मई 2025) को सियालकोट के पसरूर कैंट पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी के अंदाज में सैनिकों से बात की, लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दिया। पीएम मोदी के चेहरे पर जहां आत्मविश्वास दिख रहा था, वहीं शाहबाज शरीफ हार से परेशान नजर आए।

शाहबाज शरीफ के साथ पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, विदेश मंत्री इशाक डार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई अधिकारी मौजूद थे। यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया था। सियालकोट का पसरूर छावनी लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर है। शाहबाज शरीफ जिस सैन्य अड्डे पर गए थे, वहां पड़ा मलबा इस बात का सबूत है कि भारतीय सेना ने यहां कहर बरपाया था।

इंडिया तरक्की कर रहा है, हम खुश हैं… जहर उगलने वाले शहीद अफरीदी ने क्यों कही ऐसी बात? हैरान कर देगी वजह!

आदमपुर एयरबेस गए पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद पीएम मोदी मंगलवार (13 मई) सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और भारतीय वायुसेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सशस्त्र सेनाओं का कृतज्ञ रहेगा। दुनिया ने भारत माता की जय के नारे की ताकत देखी है और बेगुनाहों का खून बहाने का नतीजा सिर्फ विनाश होता है।

ऑपरेशन सिंदूर में Pak को हुआ भारी नुकसान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान हुआ है। इसमें उसके 35 से 40 जवान मारे गए। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में हवाई हमले कर 9 आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और उनके कई ठिकाने भी तबाह कर दिए गए। इस ऑपरेशन में तीन कुख्यात आतंकी यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद भी मारे गए, जो लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थे। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इनकी लंबे समय से तलाश थी। ये आईसी-814 हाईजैक और पुलवामा हमले में शामिल थे।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि, गांव में शहीद की प्रतिमा के लिए सांसद निधि से 11 लाख रुपए का किया सहयोग