India News (इंडिया न्यूज), Murder Case Against Sheikh Hasina: बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठीं शेख हसीना को बेइज्जत करके देश से निकाला गया। इस हरकत के पीछे कई तरह की साजिशों की बात सामने आ रही है। अभी शेख हसीना ये दर्द भूली भी नहीं थीं कि उन्हें अपने ही देश ने एक और झटका दे दिया है। बांग्लादेश अपनी ही प्रधानमंत्री को हत्यारी साबित करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में उनके खिलाफ जो कानूनी कदम उठाया गया है, उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आगे जाने बांग्लादेश में क्या चल रहा है और क्या है हत्या का ये पूरा मामला।
Sheikh Hasina के खिलाफ उठाया गया ये कदम
दअसल, हाल ही में बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। इस केस में उन पर हत्या का आरोप लग रहा है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि शेख हसीना को अबू सईद की मौत के मामले में हत्या का आरोपी बनाया जा रहा है। इस केस में शेख हसीना के मंत्री समेत 6 अन्य पर भी केस दर्ज हुआ है। अबू सईद एक छात्र नेता था, जो बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन का मुख्य चेहरा था। प्रदर्शन को दौरान ये छात्र पुलिस के हटाने पर नहीं हटा था और हाथ फैलाकर खड़ा हो गया था। इस छात्र की मौत पुलिस की गोलियों से हुई थी।
15 अगस्त को Bangladesh दिखाएगा अपना रंग? नई सरकार के इस फैसले से पूरी दुनिया हैरान
Muhammad Yunus ने विवाद को ऐसे भुनाया
इस वाकये ने बांग्लादेश के साथ-साथ पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस पर कई नेताओं ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन तब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो चुका था। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने के बाद मोहम्मद यूनुस, अबू सईद के परिवार से मिलने पहुंचे थे और उसे छात्रों के लिए एक प्रेरणा घोषित कर दिया था।
‘उस राक्षस को हमने भगा दिया’, Mohammad Yunus का शेख हसीना पर जोरदार हमला, कह गए ये बड़ी बात