India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भारत में शरण ले ली है। मोहम्मद यूनुस इस समय देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उनका खेल बहुत जल्द खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि शेख हसीना के तमाम विरोध के बावजूद अवामी लीग ने जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इसके बाद कहा जा रहा है कि अब बांग्लादेश में यूनुस सरकार की हवा बदलने लगी है। बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी समिति का चुनाव कल हुआ।
सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ, फिर मतगणना शुरू हुई। रात करीब 8:30 बजे मतगणना समाप्त हुई। फिर चुनाव परिणाम सामने आए। चुनाव में अवामी लीग समर्थकों ने बीएनपी-जमात पैनल से ज्यादा सीटें हासिल कर चुनाव जीत लिया। एक साल के कार्यकारिणी समिति चुनाव में 3 पैनल और एक निर्दलीय समेत 34 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें अवामी लीग समर्थित पैनल (मनिरुल-डॉलर परिषद) में 6 पदों पर जीत हासिल की है।
चुनाव नतीजों ने सबका ध्यान खींचा
जिला वकील संघ के चुनाव नतीजों ने सबका ध्यान खींचा है, खास तौर पर यूनुस सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इन चुनाव नतीजों का असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। चुनाव के जरिए वकीलों ने यूनुस सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।
देश से बाहर हैं शेख हसीना
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से शेख हसीना देश से बाहर हैं। उनके खिलाफ कई तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने हाल ही में वीडियो कॉल के जरिए बांग्लादेशियों से बात की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारे पुलिस बल के जवानों को मारा गया है। करीब 450 पुलिस थानों पर पुलिसकर्मियों को अंदर रखकर हमला किया गया, हमलावरों ने थाने को लूट लिया।
इन हत्यारों ने महिला पुलिस कांस्टेबलों को भी नहीं बख्शा। इस यूनुस सरकार ने उन लोगों को मारा है जो लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। मैं घर वापस आऊंगी, अपने शहीदों का बदला लूंगी। माना जा रहा है कि इस जीत का बांग्लादेश की राजनीति पर असर पड़ेगा।
Amanatullah Khan News: अमानतुल्लाह खान के लिए आज का दिन अहम, कोर्ट का जमानत अर्जी पर आ सकता है फैसला
Rajasthan Weather Update: ठंड का असर हुआ कम, गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, जाने कैसे रहेगा मौसम का मिजाज