इंडिया न्यूज़, इस्लामाबाद।
अंतरराष्ट्रीय ‎महिला दिवस के दिन पाकिस्तान(Pakistan) के मियांवाली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। Pakistan के मियांवाली के नूरपुर मोहल्ले में एक शख्स ने अपनी सात दिन की बच्ची के शरीर में ताबड़तोड़ चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहजेब खान की दो साल पहले शादी हुई थी और 7 दिन पहले उसके घर में बच्ची ने जन्म लिया था। बच्ची के जन्म के बाद से ही शाहजेब उससे नफरत करने लगा, क्योंकि उसे बेटी की जगह बेटा होने की उम्मीद थी। इस बीच उसने मंगलवार को मौका देखकर नवजात की हत्या कर दी। Pakistan मियांवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read: Humanity During Russia Ukraine War : सरहदों की बेड़ियां भूल यूक्रेन में मसीहा बनी भारत सरकार व पाकिस्तान का आजम

बच्ची के नाना नसरुल्ला खान ने बताया कि उसके दामाद शाहजेब खान ने अपनी शिक्षा एक अच्छे स्कूल से प्राप्त की थी, लेकिन वह समाज की अंधी सोच के चलते घर में बेटी का होना अशुभ मानता था। उसे अपने वारिस के रूप में बेटा चाहिए था। उसकी इसी सोच ने उसे हत्यारा बना दिया। नसरुल्ला खान ने कहा कि इस मामले में वह अपने दामाद को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेंगे और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।

पाकिस्तान(Pakistan) में पहले भी हुईं कई वारदातें :
पिछले साल जून में टंडलियावाला में एक व्यक्ति ने अपनी 15 दिन की भतीजी दुआ फातिमा की हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में चाचा ने अपराध कबूलते हुए बताया था कि लड़की पैदा होना परिवार के लिए दुर्भाग्य होता है, इसलिए उसने अपनी भतीजी को मार डाला। 26 जनवरी को डिजकोट में भी ऐसी ही खबर सामने आई थी। वहां के एक अस्पताल में नवजात बच्ची का शव मिला था। बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके बेटे समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

Also read: Live 14th Day of Attack on Ukraine यूक्रेन में रेडिएशन का खतरा बढ़ा, चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के कूलिंग सिस्टम के लिए ईंधन की कमी हुई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube