India News (इंडिया न्यूज), Sikh Businessman Murder In Canada : कनाडा के टोरंटो में एक सिख बिजनेसमैन की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेश बिश्नोई गैंग ने ली है। मरने वाले शख्स का नाम हरजीत सिंह ढड्डा बताया जा रहा है। इस हत्या को लेकर बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी किया गया है। अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
‘हमारे दुश्मन का जो करेगा सपोर्ट , उसका यही हाल होगा’
बिश्नोई गैंग की तरफ से पोस्ट में कहा गया है कि, राम राम जी, भाईयों वेडनसडे को टोरंटो मिसिसॉगा में हरजीत सिंह ढड्डा का मर्डर हुआ है. मैं, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार इसकी जिम्मवारी लेते हैं. ये बंदा हमारे दुश्मनों का बहुत करीबी था।
इसने अर्श डल्ला और सुखा दुनुके को पैसे देकर अपने फैमिली में ही अपने ब्रदर महल सिंह उत्तराखंड का मर्डर करवाया था और उस केस में इन सारो का नाम आया था। हमने इसको एक साल पहले वार्निंग दी थी, फिर भी इसने 2 महीने पहले अर्श डल्ला की जमानत करवाने में हेल्प की थी। जो भी हमारे दुश्मन को सपोर्ट करेगा, उसका यही हाल होगा।
ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मई को टोरंटो स्थित मिसिसॉगा इलाके में सिख बिजनेसमैन हरजीत सिंह धड्डा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना दोपहर के करीब ट्रैनमियर ड्राइव और टेलफोर्ड वे के पास अंजाम दिया गया। बता दें कि धड्डा मूल रूप से उत्तराखंड के बाजपुर के रहने वाले थे और मिसिसॉगा में ट्रकिंग सेफ्टी और कंप्लायंस से जुड़ा व्यवसाय चलाते थे। ट्रकिंग इंडस्ट्री में धड्डा का नाम काफी बड़ा था।
माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहले फिरौती के लिए धमकी दी और बाद में इस वारदात को अंजाम दिया। वैसे बता दें कि बिश्नोई गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई लंबे वक्त से अमहदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। लेकिन इसके बाद भी वो अपने नेटवर्क के जरिए गैंग चला रहा है। इसमें सलमान खान के घर पर हमला कराने से लेकर एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या करवा चुका है।