इंडिया न्यूज, सिंगापुर नगर:
Singapore Case सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को जब फांसी होने वाली थी, उससे ठीक पहले वह कोरोना पॉजिटिव निकला और फिलहाल उसकी फांसी टल गई। भारतीय मूल के 33 वर्षीय Dharmalingam को मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में बुधवार को फांसी पर चढ़ाया जाना था। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत्युदंड के विरूद्ध आखिरी अपील पर सुनवाई के लिए उसे अपीलीय न्यायालय में लाया गया, लेकिन इसी दौरान न्यायाधीश ने अदालत में कहा कि Dharmalingam कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Singapore Case सुनवाई टली पर अगली तारीख अभी तय नहीं
Dharmalingam के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सुनकर न्यायमूर्ति एंड्रू फांग, न्यायमूर्ति जूदिथ प्रकाश और न्यायमूर्ति कन्नन रमेश की एक पीठ ने कहा कि यह तो काफी अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा, अदालत का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियो में मृत्युदंड पर अमल करने की दिशा में बढ़ना उपयुक्त नहीं है। Judge Fang ने कहा कि यदि यह शख्स कोरोना संक्रमित हो गया है तो उसे फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ ही उन्होंने मामले की सुनवाई टाल दी लेकिन अगली तारीख अभी तय नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक सुनवाई चलेगी आवेदक को फांसी नहीं दी जाएगी। Dharmalingam को 11 साल पहले यह सजा सुनाई गई थी।
Singapore Case सिंगापुर हेरोइन लाने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
धर्मलिंगम को 2009 में हेरोइन सिंगापुर लाने के अपराध में 2010 में मौत की सजा सुनाई गई थी। वह 2011 में उच्च न्यायालय में, 2019 में शीर्ष अदालत में तथा 2019 में राष्ट्रपति से राहत पाने में नाकाम रहा।
Connect With Us : Twitter Facebook