India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में काफी बेचैनी है। उसे भारत की ओर से एक और हवाई हमले का डर सता रहा है। डर का माहौल इतना है कि कहा जा रहा है कि इस बार बालाकोट से भी खतरनाक कार्रवाई की जाएगी। साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर हवाई हमला कर सीमा पार के इलाके में काफी तबाही मचाई थी। अब एक बार फिर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। वहां की पाकिस्तानी सेना अलर्ट मोड में है, वहीं विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजनयिक संबंध खत्म

आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ बड़े पैमाने पर राजनयिक संबंध खत्म कर दिए, साथ ही सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी पोस्ट को बंद करने का ऐलान किया।

पाकिस्तानी वायुसेना भी अलर्ट

ख्वाजा आसिफ भारत सरकार के रवैये को देखते हुए पड़ोसी देश में काफी दबाव देखा जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत की ओर से किसी भी संभावित कार्रवाई को लेकर सतर्क हैं। उनका कहना है कि उनका देश किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है। एयरस्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बल भारत की ओर से किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हमारी वायुसेना भी अलर्ट पर है। हम बचाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भारत हमारे खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान जवाब देने से नहीं हिचकिचाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि सिंधु जल संधि, जिसमें विश्व बैंक भी गारंटर है, भारत को एकतरफा फैसला लेने की इजाजत नहीं देती।

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

भारत की संभावित एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम भी पड़ोसी देश की किसी भी कार्रवाई का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम भारत के दुस्साहस का उसी तरह जवाब देंगे, जैसा हमने अभिनंदन मामले में दिया था। अगर भारत ऐसी कोई कार्रवाई करता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उधर, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई को अनुचित करार देते हुए कहा कि हम इसका जवाब देंगे। डार ने यह भी कहा कि आज गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है।

हवाई हमलों की चेतावनी

पूर्व पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित ने भी भारत की ओर से हवाई हमलों की चेतावनी दी। बासित ने कहा, “इस समय मैं देख रहा हूं कि कुछ दिनों बाद बालाकोट से भी बड़ा हवाई हमला किया जाएगा, बात यहीं नहीं रुकेगी, भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई करेगा।

हमले के बाद पाकिस्तान भी किसी बड़ी कार्रवाई के लिए सीमा पर अलर्ट पर है। सेना की 10वीं कोर, जो पूरे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की जिम्मेदारी संभालती है, ने वहां अपने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। सेना की आवाजाही बढ़ गई है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर पाकिस्तानी लोगों में डर का माहौल है। एक दिन पहले इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी इस पर चिंता जताई थी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पाकिस्तानी राजनीतिक रूप से भले ही बंटे हुए हों, लेकिन हम एक देश के तौर पर एकजुट हैं। अगर भारत की ओर से कोई हमला या खतरा होता है तो सभी राजनीतिक दल (पीएमएल-एन, पीपीपी, पीटीआई, जेयूआई और अन्य दल) अपने देश की रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एकजुट होंगे।”

मूलांक 4 और 7 वालों की खुलने वाली है किस्मत की तिजोरी! आज मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जानिए अंक ज्योतिष का कमाल

Delhi Weather Today: दिल्ली का आज से होगा वो हाल, पसीने पोछते पोछते थक जाएंगे आप, IMD ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट