India News (इंडिया न्यूज),US: अमेरिकी विमानों ने रविवार को सना पर हमला कर हूतियों की कमर तोड़ दी। अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 101 घायल हो गए। यमन में हुए इन हमलों ने एक बार फिर मध्य पूर्व में भयानक युद्ध की चिंगारी सुलगा दी है। हमले के बाद यमनी सेना अमेरिकी और ब्रिटिश हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक हूती यूएई और जिबूती में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं।यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हताहतों की जानकारी देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी रणनीतिक गलती की है और इसके परिणाम भयानक होंगे। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी हमलों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और वहां कोई सैन्य बैरक या हथियार डिपो नहीं था।

इजरायल पर हमला करके दे सकते हैं हमले का जवाब

इजरायली अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने यमन पर हमले से पहले हमें इसकी जानकारी दी थी। हूती कई बार ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि हूती इस हमले का जवाब इजरायल पर हमला करके दे सकते हैं। ईरान और हमास ने यमन पर हवाई हमले की निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन है।

ट्रंप ने हौथियों को दिया स्पष्ट संदेश

साथ ही ट्रंप ने एक्स पर लिखकर हौथियों को स्पष्ट संदेश दिया कि उनका समय समाप्त हो गया है। ट्रंप ने हमले के आदेश के पीछे लाल सागर में हौथियों द्वारा जहाजों को निशाना बनाए जाने को कारण बताया है। हालांकि, लाल सागर में हौथियों के हमले पिछले साल दिसंबर से बंद हैं। गाजा युद्ध विराम के बाद हौथियों ने भी अपनी कार्रवाई बंद कर दी है।

BLA ने पाकिस्तान में मचाई अब तक की सबसे बड़ी तबाही, वीडियो देख पीएम शहबाज की निकल गई चीखें, देश भर में पसरा मातम

Trump ने ईरान के खिलाफ किया जंग का ऐलान, आसमान से बरसाई 19 मौतें, तबाही का मंजर देख थर-थर कांपने लगे मुस्लिम देश

महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है? नाना पटोले ने शिंदे और अजित पवार को दिया CM का ऑफर, छाती पीटती नजर आ रही भाजपा!