India News (इंडिया न्यूज),PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे हैं। बता दें कि अरब देश में पीएम मोदी का तरह तरह से स्वागत किया जा रहा है। पहले सऊदी अरब की सीमा में प्रवेश करते ही पीएम मोदी की सुरक्षा और स्वागत के लिए फाइटर जेट भेज दिए गए। अब पीएम जेद्दाह पहुंच चुके हैं तो वहां से उनके स्वागत की कई तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं।

सऊदी अरब में गूंजा ‘ऐ वतन’ गीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गए हैं। जेद्दा पहुंचने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने उनका स्वागत करने के लिए भारतीय गीत ‘ऐ वतन, ऐ वतन…’ गाया। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए प्रवासी भारतीयों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और उनके वेलकम के लिए विशेष भारतीय पारंपरिक नृत्य का आयोजन भी किया गया।

काजू-बादाम का भी दादा है ये छोटा सा दिखने वाला Dry Fruit, शरीर को बनाता है फौलादी और दाम में भी है कम!

21 तोपों की सलामी के साथ हुआ स्वागत

इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे, तो इस दौरान उनका 21 तोपों की सलामी के साथ स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, पर्यटकों पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी