India News (इंडिया न्यूज), ISIS Afghan Taliban: काबुल एयरपोर्ट एक बार फिर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत के निशाने पर आ गया है। ऐसा लग रहा है कि इस्लामिक स्टेट फिर से अमेरिका को संदेश भेजने की तैयारी कर रहा है। उसने अपनी नई पश्तो मैगजीन में इस बात के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि तालिबान का संस्कृति मंत्रालय या काबुल एयरपोर्ट उनके निशाने पर है। आईएस ने विवादित अमेरिकी पोर्न स्टार के दौरे को लेकर अफगान तालिबान पर निशाना साधा है। उसने कहा कि तालिबान अपने गद्दार भाई जुलानी की तर्ज पर दुनिया में मशहूर होना चाहता है।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पश्तो मैगजीन के ताजा अंक में तालिबान के निमंत्रण पर दौरे पर आई अमेरिकी पोर्न स्टार को लेकर पूरे तालिबान संगठन और सरकार पर सवाल उठाए हैं। आतंकी संगठन ने कहा कि यह वही इस्लामिक शरिया कानून है जिसके मुताबिक तालिबान शासन करने की बात करता है। तालिबान सिर्फ अपने झूठे भगवान अमेरिका और ट्रंप को खुश करना चाहता है और अपने गद्दार भाई जुलानी की तरह पूरी दुनिया में मशहूर होना चाहता है।

व्हिटनी राइट वहां भी गई जहां आम महिलाएं वर्जित

आतंकी संगठन का मानना ​​है कि जिस तरह से अमेरिकी पोर्न स्टार व्हिटनी राइट पूरे अफगानिस्तान में खुलेआम घूमती रही। वह ऐसी जगह गई जहां आम महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। उसने खतरनाक अमेरिकी हथियार लेकर कई जगहों पर अपनी तस्वीरें खिंचवाईं। एक गाइड के अलावा तालिबान ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी उसके साथ तैनात किया, जिससे तालिबान की कथनी और करनी में साफ फर्क पता चलता है। उसने इस मामले की तुलना सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति जुलानी से की है, जो कभी अलकायदा का हिस्सा हुआ करते थे, यानी आतंकी संगठन जुलानी को भी इस्लामिक शरिया के खिलाफ मानता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से ’37वें बसंत उत्सव’ का किया शुभारंभ, जानें कहां और कितने दिन चलेगा ये बसंत उत्सव कार्यक्रम

आतंकी संगठन का नए आतंकी टारगेट की ओर इशारा

आतंकी संगठन ने अपनी मैगजीन में अपने नए आतंकी टारगेट की ओर भी इशारा किया है। जो इस बार संभवत: तालिबान का संस्कृति मंत्रालय या काबुल एयरपोर्ट हो सकता है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन इन जगहों पर आत्मघाती हमले करना चाहता है और इसके लिए उसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है। अब तक यह संगठन तालिबान सरकार के मंत्रालयों में घुसकर दो आतंकी हमले कर चुका है। जिसमें उनके मौजूदा मंत्री की भी मौत हो गई। फिलहाल तालिबान अफगान आतंकी संगठन की रणनीति का जवाब देने की तैयारी में है।

PM Modi और ट्रंप की दोस्ती तोड़ने पर कौन तुला है, जिसे दिख गया ‘भारत का अपमान’? युद्ध के लिए उकसाना चालू