India News (इंडिया न्यूज), Earthquake News Today: कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के चलते नेपाल, पाकिस्तान से लेकर भारत तक की धरती हिली है। शुक्रवार तड़के नेपाल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, पाकिस्तान में भी भूकंप आया है। नेपाल में एक भूकंप (Nepal Earthquake) काठमांडू और दूसरा बिहार बॉर्डर के पास आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और यह सुबह करीब 2.30 बजे आया। भूकंप के चलते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार की धरती भी हिली। नेपाल में आए भूकंप के चलते पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए।
नेपाल था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल ही था। पहला भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया। देर रात 2.36 बजे नेपाल के बागमती प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है। इसके चलते मिथिला क्षेत्र में सो रहे लोग भी भूकंप के झटकों से जाग गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इतनी तीव्रता का भूकंप न सिर्फ शोर मचाता है, बल्कि केंद्र के आसपास के इलाकों में मामूली नुकसान भी पहुंचा सकता है।
घर से अचानक हुई थी गायब , पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को गुजरात से ढूंढा, यहां जानें पूरा मामला
10 किलोमीटर थी भूकंप की गहराई
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी। दूसरा भूकंप ज्यादा शक्तिशाली था इस बीच, राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, नेपाल में भी सुबह 2:51 बजे भूकंप आया। इस बार यह ज्यादा शक्तिशाली था। भूकंप के झटके काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के कोडारी हाईवे पर सुबह 2:51 बजे महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के झटके काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान में भी भूकंप पाकिस्तान में सुबह 5.14 बजे भूकंप आया। पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। फिलहाल इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी