India News (इंडिया न्यूज), Super Typhoon Yagi: चीन में शक्तिशाली तूफान ‘यागी’ ने भारी तबाही मचाई है। इस चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए पूरे दक्षिणी चीन में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने दक्षिणी हैनान द्वीप प्रांत से टकराने के बाद अपने दो प्रांतों की कुछ नदियों में बाढ़ की चेतावनी दी है। जिससे जान-माल के नुकसान को लेकर व्यापक चिंता पैदा हो गई है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यागी तूफान की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार (6 सितंबर) सुबह दक्षिणी इलाकों में चेतावनी जारी की है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, यागी तूफान इस साल आने वाला 11वां तूफान है। यह शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4:20 बजे हैनान प्रांत के वेंगटियन शहर के पास तट से टकराया। उस समय इसकी गति 234 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी।

लाखों लोगों पर आया संकट

दरअसल, चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि हैनान में नांदू नदी और चांगहुआ नदी, तथा गुआंगडोंग प्रांत में जियानजियांग नदी और मोयांग नदी शुक्रवार से शनिवार तक उफान पर रह सकती हैं। क्योंकि तूफान के कारण दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय मौसम विभाग के हवाले से बताया कि शक्तिशाली तूफान यागी के शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को दूसरी बार तट पर आने की आशंका के कारण दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में 5,70,000 से अधिक लोगों को निकालना पड़ा। इसने कहा कि यागी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और गुआंगडोंग प्रांत में हैनान वेनचांग से लीझोउ तक के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करने का अनुमान है।

पाकिस्तान ने 25 साल बाद खोला मुंह, कारगिल के सारे गुनाह आए बाहर, सुन कर थू-थू करेगी दुनिया

कई ट्रेनें निलंबित

बता दें कि, इस तूफान के मद्देनजर प्रांत के 94 यात्री और जलमार्गों में से कम से कम 72 और 140 से अधिक जोड़ी हाई-स्पीड ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 10 शहरों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। जल संसाधन मंत्रालय ने संभावित खतरे से निपटने के लिए ग्वांगडोंग और हैनान में बाढ़ के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया को स्तर-III तक बढ़ा दिया है। साथ ही हैनान, ग्वांगडोंग, गुआंग्शी और युन्नान में संभावित बाढ़ से निपटने में सहायता के लिए चार टास्क फोर्स भेजी गई हैं।

Puja Khedkar पर गिरी बड़ी गाज, केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से IAS सेवा से हटाया