India News (इंडिया न्यूज)Talha Saeed: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें खूंखार आतंकी के बेटे तल्हा ने लाहौर में एक जनसभा के दौरान भारत के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाता नजर आ रहा है। इस दौरान मंच पर पाकिस्तानी राजनेता मौजूद नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह रैली बुधवार (28 मई) को आयोजित की गई थी। वीडियो क्लिप में पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान भी तल्हा सईद के साथ मंच पर हैं। वहीं, हाफिज सईद के साथ-साथ फील्ड मार्शल असीम मुनीर के पोस्टर भी देखे जा सकते हैं।

PM Modi की बात सुनकर ऐसी बौखलाईं CM ममता, भड़ास निकालने में भूल गईं मर्यादा, 5 बयान सुनकर पीट लेंगे माथा

क्या कहा हाफिज सईद के बेटे ने

उसने कहा, आज पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए एक संदेश है। हमने ‘ऑपरेशन बरगद अल-मर्सस’ जीत लिया है। मैं पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान, मलिक राशिद खान और सैफुल्लाह खालिद का मंच पर मौजूदगी के लिए आभारी हूं। मैं अपने पिता हाफिज सईद की तरफ से पाकिस्तान के लोगों को भी सलाम करता हूं। मैं आपको यह बताने आया हूं कि अल्लाह जिहाद करने वालों से प्यार करता है। उन्होंने आगे दावा किया कि हाफिज सईद राज्य के शांतिपूर्ण संरक्षण में है।

एक मंच पर चरमपंथी

‘ऑपरेशन बनयान अल-मर्सस’ की प्रशंसा की आड़ में कई पाकिस्तानी चरमपंथी एक मंच पर वापस आ गए हैं। शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, यह पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संस्थागत समर्थन को दर्शाता है। बताया जा रहा इस रैली में कथित पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद का भी नाम लिया गया। सईद के भाषण में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने पर भारत का दम घोंट देने की धमकी दी गई थी।

‘अच्छा हुआ संन्यास ले लिया, वर्ना…’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया विराट कोहली का घोर अपमान, सुनकर फैंस का भन्ना उठेगा माथा