India News (इंडिया न्यूज), TTP Weapon To Attack Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों अपने कर्मों का फल भोग रहा है। जहां एक तरफ देश कंगाल होता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाक सेना द्वारा सरकार को दबाए जाने की खबरे आ रही हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के गले का कांटा बन चुका है तालिबान। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आने पर पाकिस्तान ही सबसे ज्यादा खुश हुआ था और उसी इस देश के तहरीक-ए-तालिबान आतंकी पाक सेना को रौंद रहे हैं। हाल ही में TTP आतंकियों ने एक खौफनाक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सरकार की रातों की नींद उड़ा दी है।
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आने के बाद तहरीक-ए-तालिबान एक्टिव हो गया है और हाथ धोकर पाकिस्तान के पीछे पड़ गया है। TTP के इन आतंकियों ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया है कि किन हथियारों से पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी की जा रही है। इन हथियारों में अमेरिका की खतरनाक FGM-148 एंटी टैंक जेवलिन मिसाइल है, जो टारगेट को कब्रिस्तान बनाने की ताकत रखती है और रूस-यूक्रेन जंग में इस्तेमाल हो चुकी है। ये मिसाइल रूस के खूंखार टी-90 और टी-72 टैंक की किलर कही जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि TTP के इस वीडियो ने पाकिस्तान आर्मी की नींद उड़ा दी है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी घबराए हुए हैं। वीडियो में आतंकी जेवलिन मिसाइल इस्तेमाल की ट्रेनिंग लेते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 200000 डॉलर कीमत की ये मिसाइल अमेरिकी आर्मी तब इस्तेमाल करती थी, जब वो अफगानिस्तान में थी, कंधे पर रखकर दागी जा सकती है।
भारत के बॉर्डर पर क्या लेकर दौड़ लगा रहे पाकिस्तानी? Indian Army ने दिखाया रौद्र रूप