India News (इंडिया न्यूज), Taliban Vs Pakistan Military Power: पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देश हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन है और पाकिस्तान का आरोप है कि उसकी जमीन से आतंकी समूह सक्रिय हैं। इसे लेकर तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में तालिबान और पाकिस्तान की सैन्य ताकत के बारे में जानिए।
दुनिया में सैन्य ताकत की स्थिति
ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग के मुताबिक, 2024 की वैश्विक सैन्य ताकत वाले 145 देशों की सूची में पाकिस्तान नौवें स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान का तालिबान 115वें स्थान पर है। पाकिस्तान के कुल सैनिकों की संख्या 654000 है। वहीं, तालिबान के कुल सैनिकों की कोई निश्चित संख्या नहीं है, लेकिन अनुमान है कि उसके पास 80000 लड़ाके हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान के पास कुल 3742 टैंक हैं, जबकि तालिबान के पास टैंकों की अघोषित संख्या शून्य है। हालांकि, अनुमान है कि तालिबान इस समय दर्जनों रूसी और अमेरिकी मूल के टैंकों का संचालन कर रहा है। पाकिस्तान के पास कुल सैन्य वाहनों की संख्या 50523 है। वहीं, तालिबान के पास 6555 हैं।
कितने हैं तोपखाना, रॉकेट लांचर और विमान
पाकिस्तान के पास 752 स्वचालित तोपखाना है। वहीं, तालिबान के पास एक भी नहीं है। साथ ही पाक के पास 602 रॉकेट लांचर हैं। वहीं, तालिबान के पास अघोषित रूप से इनमें से कुछ दर्जन ही हैं। इसके साथ है पाकिस्तान के पास कुल 1434 विमान हैं, जबकि तालिबान के पास कुल 17 विमान हैं। पाकिस्तान के पास 477 लड़ाकू विमान हैं। वहीं, तालिबान के पास एक भी लड़ाकू विमान नहीं है।
पाकिस्तान के पास 60 परिवहन विमान हैं, जबकि तालिबान के पास एक भी परिवहन विमान नहीं है। 352 कुल हेलीकॉप्टर पाकिस्तान के पास हैं, जिनमें से 57 हमलावर हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, तालिबान के पास 11 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 2 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। इसके साथ ही पाक के पास 114 नौसैनिक जहाज, पनडुब्बी और गश्ती जहाज हैं। वहीं दूसरी ओर, अफगानिस्तान चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ है। ऐसे में उसके पास नौसैनिक ताकत नहीं है।
ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान की सेना हर हाल में तालिबान पर भारी पड़ेगी।