India News (इंडिया न्यूज), Khalistan Extremism In Canada: भारत और कनाडा के बीच के रिश्ते में लगातार दरार पड़ती जा रही है। ये दरार इतना बड़ा होता जा रहा है, जिसको भरने में काफी वक्त लगेगा। कनाडा में हिंदू मंदिरों पर टारगेटेड अटैक, भारत विरोधी पोस्टर और भारतीय उच्चायोग पर हमले ये सब आम बात हो चुका है। कनाडा में खालिस्तानियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार दर्जनों खालिस्तानी आतंकी आए दिन कनाडा के हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और नारेबाजी करने के बाद भी खुलेआम घूमते नजर आते हैं और एक्शन के नाम पर कनाडा की सरकार कुछ नहीं करती है। 

कनाडा और भारत के बीच क्यों बढ़ रही दरार?

कनाडा और भारत के रिश्ते में जारी तल्खियों की सबसे बड़ी वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या है। इस आतंकी की हत्या के पीछे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया था, लेकिन जब इसको लेकर भारत ने सबूत मांगे गए तो कनाडा की तरफ से कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। अब इस मामले में लेटेस्ट खबर ये सामने आई है कि, 14 अक्टूबर 2024 को कनाडा ने सारी हदों को पार करते हुए इस मामले में भारतीय हाई कमिश्नर के साथ दूसरे राजनयिकों को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट और संदिग्ध बताना शुरू कर दिया है। कनाडा के इस आरोप के बाद से भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया और कनाडा में अपने राजदूत संजय कुमार वर्मा को भी वापस बुला लिया है। 

नसों में क्यों बनता है खून के थक्का? आ सकता है हार्ट अटैक, इन 5 लक्षणों को लोग करते है सबसे ज्यादा इग्नोर!

इन मामलों को लेकर कनाडा को होना चाहिए शर्मसार

कनाडा में 23 मार्च 2023 को भारतीय उच्चायोग पर ग्रेनेड फेंका गया था। ये घटना तब हुई जब वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को जेल में बंद किया गया था। इसके अलावा कनाडा में 4 जून 2023 को खालिस्तानियों ने सारी हदों को पार करते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली। तीसरी घटना 20 सितंबर 2023 को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के हिंदुओं को खुलेआम कनाडा छोड़कर भारत लौट जाने की धमकी दे डाली थी।

UP से है नेतन्याहू का सबसे बड़ा दुश्मन,मुसलमान करते है उसकी पूजा,जानें इजरायल के लिए कैसे बना काल

चौथी घटना 22 जुलाई 2024 को कनाडा के ए़डमोंटन शहर में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी और दीवारों पर पेंट करके भारत विरोधी नारे लिख दिए थे। हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद 13 अगस्त 2023 को खालिस्तानियों ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) के एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे। आखिरी और छठी घटना ये है कि कनाडा के जिस पत्रकार ने खालिस्तानियों के एजेंडे पर काम नहीं किया तो उस पर ही हमला कर दिया।

‘किसी चीज़ के बारे में महसूस होता है तो…’, सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में जाने पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी