India News (इंडिया न्यूज), Pig And Rat Head In Magazine Office : मुस्लिम आबादी के मामले में दुनिया के सबसे बड़े देश इंडोनेशिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर प्रेस की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है। राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की नीतियों की आलोचना करने वाले टेम्पो पत्रिका को धमकी दी गई है। यही नहीं टेम्पो पत्रिका के ऑफिस में सुअर का सिर और कटे हुए चूहों का एक डिब्बा भेजा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद इंडोनेशिया में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे वहां पर पत्रकारों के लिए एक खतरनाक माहौल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है।

बता दें कि टेम्पो 1970 के दशक से इंडोनेशिया के शीर्ष साप्ताहिक प्रकाशनों में से एक है। हाल के समय में पत्रिका ने देश के राष्ट्रपति प्रबोवो की नीतियों पर आलोचनात्मक रिपोर्टें पब्लिश की थी। इसी के बाद शनिवार 22 मार्च को टेम्पो के कार्यालय में सफाईकर्मियों को कटे हुए चूहों का एक डिब्बा मिला, जबकि गुरुवार को वहां एक सुअर का सिर भी भेजा गया था।

‘हम डरने वाले नहीं हैं’ – टेम्पो पत्रिका

टेम्पो के प्रधान संपादक सेत्री यासरा ने कहा कि इस धमकी का उद्देश्य उनके काम को कमजोर करना है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रिका अपने मिशन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने कहा, अगर इरादा डराने का है तो हम डरने वाले नहीं हैं, लेकिन इस कायरतापूर्ण कृत्य को रोकें टेम्पो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रबोवो की नीतियों की आलोचना

हाल के हफ्तों में टेम्पो पत्रिका ने राष्ट्रपति प्रबोवो की नीतियों की आलोचना करते हुए कई लेख प्रकाशित किए थे। इनमें व्यापक बजट कटौती के मुद्दे भी शामिल हैं, जो हाल ही में विरोध प्रदर्शनों का कारण बने थे। इस घटना ने इंडोनेशिया में प्रेस और सरकार के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा दिया है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दिया ऊलजलूल जवाब

इस घटना के बाद राष्ट्रपति प्रबोवो के प्रवक्ता हसन नासबी ने पहले कहा था कि पत्रिका को बस सुअर का सिर पकाना चाहिए, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना जरूरी है। फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस धमकी के पीछे कौन है, लेकिन इंडोनेशिया में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर सरकार के सामने के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

25,000 इजरायली शेकेल की भारत में कितनी होगी कीमत? जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

मिल गया तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने का कारण, लीक हुआ दुनिया को तबाह करने वाला राज, जब आपस में भिड़ेंगे दुनिया के 2 ताकतवर देश तो…