India News (इंडिया न्यूज), Happy Passia Terrorist : अमेरिकी एजेंसियों ने भारत में कई साजिशों को अंजाम देने के आरोपी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को हिरासत में लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय एजेंसियां ​​दिल्ली में सक्रिय हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब गैंगस्टर हैप्पी पासिया को भारत लाने की कोशिश कर रही है। पासिया को भारत लाने के लिए एनआईए ने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।

आपको बता दें कि अमेरिका में पकड़े गए हैप्पी पासिया पर भारत के पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले करने या करवाने का आरोप है। वहीं, अमेरिकी एजेंसी एफबीआई के मुताबिक, हरप्रीत सिंह पर पंजाब में आतंकी हमले करने का आरोप है और वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है।

पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम

पासिया कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कुछ समय पहले ही जांच एजेंसी एनआईए ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक, पसिया चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड अटैक, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम विस्फोट जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में आरोपी है। इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज है।

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा

अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, हरप्रीत सिंह अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। एफबीआई ने बताया, आज (शुक्रवार) भारत के पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार कथित आतंकी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है।

वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों से जुड़ा है। वह अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब हरप्रीत को भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना बढ़ गई है।

भारतीय संस्कृति का दुनिया में बजा डंका, श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को UNESCO ने दी वैश्विक धरोहर की मान्यता, PM मोदी ने इसको लेकर कही बड़ी बात

इधर ट्रंप लगा रहे हैं टैरिफ, उधर PM Modi ने एलन मस्क से बात कर किया ऐसा डील! सुन दंग रह गया चीन