India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Army Latest News : पाकिस्तान की सेना का इससे पहले भी दुनिया में कई बार मजाक उड़ाया जा चुका है। लेकिन इस बार आतंकियों ने ऐसी चाल चली है कि खुद पाकिस्तान की सेना को भी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें? दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान के पास टोंक जिले में कई जगहों पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस इलाके में सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर कैमरे लगाए थे।

पिछले महीने के आखिरी दिनों में आतंकियों ने टोंक जिले की मुख्य सड़कों पर लगे कुछ कैमरे चुरा लिए थे। इसके बाद सुरक्षा बलों के कैंपों के पास लगे कई सुरक्षा कैमरे भी चुरा लिए गए। अब चोरी किए गए कैमरों को फेसबुक मार्केटिंग के जरिए बेचा जा रहा है।

कैमरे बेचकर आतंकी मोटी कमाई कर रहे

पहले तो पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कैमरों की चोरी को आम चोरी समझा, लेकिन बाद में आतंकियों ने फेसबुक मार्केटिंग के जरिए इन कैमरों को बेचना शुरू कर दिया। जब तक सुरक्षा बल कुछ कर पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनका मजाक बनना शुरू हो गया था।

यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आतंकियों ने फेसबुक मार्केटिंग पर इन कैमरों की खूबियां बताई हैं, कि ये कितने तरीकों से फोटो खींचते हैं, कितने एंगल पर घूम सकते हैं आदि। आतंकियों ने इनकी अहमियत बताते हुए इनके दाम भी बताने शुरू कर दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि आम लोग भी फेसबुक मार्केटिंग पर मोल-तोल करने लगे हैं।

पाक सेना का उड़ रहा मजाक

मामला सामने आने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कैमरे चोरी होने का मामला दर्ज किया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई, लेकिन अब तक न तो कैमरे चुराने वाले चोर पकड़े गए हैं और न ही फेसबुक पर इन्हें बेचने वाले आतंकी। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां ​​इन फेसबुक पेजों को बंद करने के बाद इनकी जांच कर रही हैं। लेकिन चोरी की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाया जा रहा है।

Trump ने भारत के लिए रातों-रात कैसे बदल दिया Tariff का फैसला? जानें 24 घंटों में कैसे हुआ हेरफेर

पाकिस्तान में पीएम शरीफ की नहीं है कोई औकात, शरणार्थियों को लेकर दिया था निर्देष, इस राज्य के सीएम ने फैसला मानने से किया इंकार