India News (इंडिया न्यूज), Iran Death Sentence : ईरान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर तगड़ा एक्शन लिया है। वहां पर रविवार को तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। असल में ईरान के शिराज शहर में एक प्रमुख शिया धर्मस्थल पर दो घातक हमले हुए थे, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। आरोपियों को इसी को लेकर सजा सुनाई गई है।

बता दें कि ये हमले अक्टूबर 2022 और अगस्त 2023 में हुए थे, जिनमें 15 लोगों की जान गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी, जिसने क्षेत्रीय सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की संवेदनशीलता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

खबरों के मुताबिक ईरान की अदालत ने बताया कि तीन मुख्य दोषियों को पृथ्वी पर भ्रष्टाचार फैलाने और मोहरबेह ईश्वर के खिलाफ दुश्मनी में सहायता करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई। मोहरबेह ईरान की इस्लामी दंड संहिता के तहत एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। इन दोषियों को 25 साल की जेल की सजा भी दी गई, जो उनकी सजा का हिस्सा है।

महिलाओं को पांच-पांच साल की सजा

रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में उनकी भूमिका के आधार पर दो अन्य लोगों को क्रमशः 15 साल और 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई। इसके अलावा, अदालत ने दो महिलाओं को भी पांच-पांच साल की सजा सुनाई, लेकिन उनकी सजा इस्लामी उदारता के प्रावधानों के तहत लागू की जाएगी। इन महिलाओं पर इलेक्ट्रॉनिक एंकल ब्रेसलेट से निगरानी रखी जाएगी और उन्हें उनके घरों के एक किलोमीटर के दायरे तक ही सीमित रखा जाएगा।

पहले सार्वजनिक रूप से भी दी गई हैं फांसी

जुलाई 2023 में पहले हमले के दो दोषियों को शिराज में सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया गया था। अगस्त 2023 के हमले के बाद, अधिकारियों ने नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जो सभी विदेशी नागरिक थे। उनमें से एक, ताजिक नागरिक, जिसका इस्लामिक स्टेट से संबंध पाया गया था, को सितंबर 2023 में मौत की सजा सुनाई गई थी।

तुर्की के राष्ट्रपति ने सबके सामने कर दिया ये बड़ा कांड, करतूत देख सरमा गए इमैनुएल मैक्रों, Video देख हो जाएंगे पानी-पानी

इधर भारत-पाक सीजफायर उधर रूस ने कर दिया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, दागे 273 ड्रोन, हर तरफ मची तबाही