India News (इंडिया न्यूज),Myanmar Earthquake:भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में रविवार (13 अप्रैल, 2025) सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। यहां हाल ही में आए भूकंप ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी, जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 13 अप्रैल 2025 की सुबह 07:54:58 बजे म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.1 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर सिर्फ 10 किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप ने मचाई थी तबाही

28 मार्च, 2025 को म्यांमार में भयानक भूकंप आया था। मांडले क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी। इस भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई थी। यह भूकंप म्यांमार के इतिहास में आए सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक था। म्यांमार सेना के अनुसार, इस भूकंप में 3600 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 हजार से अधिक लोग घायल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग अपने परिवारों से बिछड़ गए।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

IPL 2025: RCB जयपुर में ग्रीन जर्सी में उतरेगी, कप्तान रजत पाटीदार बोले- कप्तानी का दबाव नहीं, सिर्फ टीम के लिए खेलता हूं

धीरे-धीरे लाइन पर वापस आ रहे ट्रंप, 90 दिनों तक टैरिफ रोक के बाद, इन चीजों को ‘पारस्परिक टैरिफ’ में दी छूट