India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor:पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकियों को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है। भारत की स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल एक ऐसी तस्वीर आई जिसने पूरे पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी। भारत की स्ट्राइक में बहावलपुर में एक आतंकी मारा गया, जिसके सामने आतंकी और पूरी पाकिस्तानी सरकार नतमस्तक हो गई।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमेरिका का घोषित आतंकी रऊफ मर्सिया पढ़ रहा था, जबकि राष्ट्रपति जरदारी और आर्मी चीफ मुनीर अपनी संवेदनाएं भेज रहे थे। आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने श्रद्धांजलि के फूल भेजे हैं। यही काम पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने भी किया। जनाजे पर रखे गए फूलों की पर्ची पर राष्ट्रपति और आर्मी चीफ का नाम लिखा हुआ था।

सेना की श्रद्धांजलि

बुधवार को पाकिस्तानी सेना के अधिकारी हमले में मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि देते नजर आए। इतना ही नहीं इस मौके पर सेना के अधिकारियों के साथ आतंकी अब्दुल रऊफ भी मौजूद था, जो मर्सिया पढ़ रहा था। अब इस अब्दुल रऊफ के बारे में खबर ये है कि अमेरिका ने उसे आतंकी घोषित कर दिया है. अब्दुल रऊफ का नाम अमेरिका की आतंकी सूची में भी है. अब्दुल रऊफ को हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है. हाफिज सईद भारत में हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड है.

आतंकियों के आगे झुकी सेना

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से जो तस्वीरें आई हैं, उनमें दिख रहा है कि पाकिस्तानी सरकार और सेना आतंकियों के आगे झुक गई है. पाकिस्तानी सेना आतंकियों के जनाजे को सलामी दे रही है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एंबुलेंस के काफिले को भी सलामी दी, बताया जा रहा है कि ये जैश आतंकी का जनाजा था.

Operation Sindoor के बाद से क्यों कश्मीर में छतों पर बनाए जा रहे लाल निशान? पीछे की वजह जान रह जाएंगे हैरान

पुंछ के बाद कुपवाड़ा को बनाया निशाना, आधी रात में पाक सेना ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, Operation Sindoor के बाद साफ झलकी बौखलाहट