India News (इंडिया न्यूज),Nepal:नेपाल में आज यानी 6 जनवरी को एक विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। उड़ान के कुछ ही देर बाद नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के बाएं इंजन में आग लग गई, अचानक लगी आग के बाद फ्लाइट को एक बार फिर काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया और फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 76 लोग सवार थे।
बाएं इंजन में आग लगने के बाद विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस फ्लाइट BHA953 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10:37 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंद्रगढ़ी के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद फ्लाइट ने VOR लैंडिंग कराई और सुरक्षित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आई। फ्लाइट ने सुबह 11:15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
किसी के घायल होने की खबर नहीं
फ्लाइट में 72 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी सुरक्षित हैं।बुद्ध एयरलाइन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि फ्लाइट संख्या 953, जो काठमांडू से बदरपुर जा रही थी, जिसका कॉल साइन 9एन-एजेएस था, को बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण वापस काठमांडू एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। साथ ही बताया गया कि विमान सुबह 11.15 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रिभुवन इंटरनेशनल ने बुद्ध एयर की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान बाकी फ्लाइट्स का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया था।
खतरनाक विमान हादसा
इससे पहले 24 जुलाई 2024 को नेपाल में एक खतरनाक विमान हादसा हुआ था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश में 19 लोगों को लेकर जा रहा एक घरेलू विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया था, जिसमें एक यमन नागरिक और एक बच्चे समेत कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।