India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Blames Indian Media : बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर वहां के अंतरिम सरकार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उल्टा भारत पर ही निशाना साधा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानून मामलों के सलाहकार आसिफ नजरूल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश को लेकर भारत की गैर वाजिब चिंता जारी है। उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के प्रति क्रूरता के झुठे आरोप लगाए हैं। हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में हुई गिरफ्तारी के बाद आसिफ नजरूल का बयान सामने आया है।
आसिफ नजरूल ने भारत पर साधा निशाना
फेसबुक पर अपनी पोस्ट में आसिफ नजरूल ने लिखा, ‘‘भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के प्रति क्रूरता की अनगिनत घटनाओं का होना जारी है लेकिन उन्हें (उन घटनाओं पर) कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है। भारत का यह दोहरा मानदंड निंदनीय और आपत्तिजनक है।’’ ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’- बांग्ला के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए नजरूल ने लिखा, ‘‘ज्यादातर बांग्लादेशियों (64.1%) का मानना है कि अंतरिम सरकार पिछली अवामी लीग सरकार की तुलना में देश के अल्पसंख्यक समुदायों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।’’
इस देश में गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलती है जेल की सजा, जन्म के बाद कैद में कटती है जिंदगी
वहीं छात्र अधिकार परिषद के अध्यक्ष बिन यामीन मुल्ला ने आरोप लगाया, ‘‘भारत हर हफ्ते हमारी सीमा पर लोगों को मार रहा है. अपने ही देश में अल्पसंख्यकों पर रोजाना अत्याचार कर रहा है। हाल ही में एक मस्जिद के आसपास हुई घटना में कई मुस्लिम मारे गए।’’
भारतीय मीडिया पर भी लगाए आरोप
इस बीच, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देश के पत्रकारों से भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार का सच्चाई से मुकाबला करने का आग्रह किया। मुख्य सलाहकार यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा, हमें अपनी कहानियां अपने तरीके से बतानी चाहिए, अन्यथा (भारतीय मीडिया) हमारा विमर्श अपनी पसंद के अनुसार सेट कर देंगे।
वहीं शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए उत्पन्न खतरों और लक्षित हमलों के मुद्दे को भारत ने बांग्लादेश की सरकार के समक्ष लगातार और दृढ़ता के साथ उठाया है।