India News (इंडिया न्यूज), Mecca-Medina Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर मुस्लिम समाज गुस्से में है। बता दें मुसलमानों के लिए उनका सबसे पवित्र स्थान मक्का-मदीना है।मुस्लिम धर्म के लोग इस जगह का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। दरअसल वीडियो में एक महिला काबा में डांस करते हुए नजर आ रही है।

वायरल वीडियो में जहां लोग खड़े होकर मुरादें मांगते और नमाज पढ़ते दिख रहे हैं वहीं एक महिला महिला काबा के सामने बुर्का पहनकर डांस करते हुए रील बनाने लगी। जैसे  यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उस पर भड़क गए।

कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद से  मुस्लिम धर्म के लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं। लोग कमेंट करते हुए इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर आज ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह चलन धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा और आने वाले समय में लोग मक्का मदीना में सिर्फ रील बनाने आएंगे।

पवित्रता का उल्लंघन

वीडियो को @RKSA_en नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जैसे-जैसे हज 2024 का समय नजदीक आ रहा है, कुछ लोगों ने इस महीने की पवित्रता का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है और इन पवित्र दिनों के दौरान लाखों मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर जब यह पवित्र काबा के सामने किया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने मांग की है कि काबा में फोन ले जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

मुसलमानों ने कैसे तोड़ दिया पुतिन का सुरक्षा कवच? रूस में बैठे बशर अल असद को किसने दिया जहर…दूसरी बार मरते-मरते बचे VIP मेहमान

पैरों में गिड़गिड़ाने की नौबत पर आ गए थे जब मुगल और अंग्रेज…लेकिन एकजुट होकर भी भारत के इस राज्य को न बना सके गुलाम