India News (इंडिया न्यूज), American Airlines Flight: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 292 को रोम डायवर्ट कर दिया गया है। यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा खतरे को देखते हुए फ्लाइट को इटली के रोम की ओर डायवर्ट किया गया है। सूत्रों का कहना है कि, न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 292 को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद फ्लाइट को रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट को डायवर्ट कर रोम में उतारा जा रहा है। इसके बाद पूरी फ्लाइट की जांच की जाएगी और क्लीयरेंस के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बोइंग 777-300ER विमान ने आज जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह एक नॉन-स्टॉप ट्रांसकॉन्टिनेंटल फ्लाइट थी। हालांकि, हवा में पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स को विमान में संभावित विस्फोटक डिवाइस के बारे में खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट को तुरंत इटली डायवर्ट कर दिया गया। एयरनेव रडार ट्रैकिंग सर्विस के मुताबिक, विमान ने भूमध्य सागर के ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रोम की ओर डायवर्ट हो गया। फिलहाल, इटली के हवाई क्षेत्र से गुजरने के दौरान विमान पर एयरनेव रडार पर नजर रखी जा रही है।
Rajasthan Weather Update: मौसम का बदलता ढंग, आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट हुआ जारी
फ्लाइट को रोम की ओर किया गया डायवर्ट
इस बीच, इटली की एएनएसए समाचार एजेंसी ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की यह फ्लाइट एए292 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ी थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन ‘कथित बम की धमकी’ के कारण इसे रोम की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइटराडार24.कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के जल्द ही रोम एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है।
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस के अनुसार, फ्लाइट एए292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट से उड़ान भरी और अनुमान है कि यह स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।