इंडिया न्यूज, पेरिस:
(Revealed of Commission) फ्रांस की कैथोलिक चर्चों के अंदर हजारों पीडोफाइल के सक्रिय होने का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से वहां हड़कम्प मचा हुआ है। पीडोफाइल वो होते हैं जो बच्चों पर गंदी नजर रखते हैं और उनका यौन शोषण करते हैं। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फ्रांस की कैथोलिक चर्चों के अंदर सन 1950 से लेकर अब तक हजारों पीडोफाइल सक्रिय रहे हैं। एक आयोग ने फ्रांस के चर्चों पर ढाई साल तक गहन रिसर्च की है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी हो सकती है।

जांच आयोग ने पाया है कि अभी तक कम-से-कम 2900 से लेकर 3200 पीडोफाइल पादरी या चर्च के अन्य सदस्यों का खुलासा हो चुका है। अभी तो मामले के खुलासे की शुरूआत हुई है। ये आंकड़ा और कई गुना बढ़ सकता है। आयोग ने करीब 2500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें गुनाहगारों और पीड़ित दोनों के आंकड़े बताए गए हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि कैसे पीडोफाइल चर्च के अंदर रहकर भी सक्रिय थे।

आपको बता दें कि फ्रेंच कैथोलिक चर्च द्वारा साल 2018 में एक स्वतंत्र कमिशन का गठन किया गया था। हालांकि उस समय कई स्कैंडल के खुलासों के बाद ने फ्रांस और दुनियाभर के चर्चों की व्यवस्था पर कई प्रश्न चिन्ह लग गए थे।

Connect Us : Twitter Facebook