India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम खतरे में है। हमास ने शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई को अगली सूचना तक टालने की धमकी दी है। हमास का आरोप है कि, इजराइल ने संघर्ष विराम समझौते को तोड़ा है। बंधकों को रिहा न करने की घोषणा से इजराइल अब भड़क गया है। इजराइल ने हमास के इस कदम को ‘संघर्ष विराम का पूर्ण उल्लंघन’ बताया है और अपनी सेना से गाजा में किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि, ताजा घटनाक्रम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इससे भड़के हुए हैं।

हमास ने क्या कहा?

हमास की सशस्त्र शाखा कासाम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओवैदा ने एक पोस्ट में लिखा कि, शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई को अगली सूचना तक टाला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम शर्तों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक इजराइल उनका पालन कर रहा है।’ हालांकि बाद में हमास ने कहा कि रिहाई योजना के मुताबिक हो सकती है। उसने कहा कि यह कदम इजराइल के लिए एक चेतावनी की तरह है और इसका मकसद इजराइल पर दबाव बनाना है ताकि वह संघर्ष विराम समझौते का पूरी तरह से सम्मान करे।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने बयान में कहा, ‘हम कैदी को सौंपने के तय समय से पांच दिन पहले यह बयान जारी कर रहे हैं। हमास का लक्ष्य मध्यस्थों को अपना दायित्व पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देना और इजरायल पर दबाव बनाना है। इससे यह विकल्प मिलता है कि बंधकों की रिहाई पहले की तरह ही हो। बशर्ते इजरायल युद्ध विराम की शर्तों का पालन करे।’

जामिया में बवाल के बाद अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने तेज की छापेमारी

हमास ने इजरायल पर लगाया ये आरोप

अबू ओवैदा ने पिछले तीन सप्ताह में इजरायल द्वारा समझौते के कथित उल्लंघन की जानकारी दी। इसमें उत्तरी गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों की वापसी में देरी, कई स्थानों पर गोलाबारी और गोलीबारी तथा सहमति के अनुसार सभी प्रकार की राहत सामग्री को प्रवेश की अनुमति नहीं देना शामिल है। हमास का आरोप है कि, इजरायल ने गाजा पट्टी में टेंट, तैयार मकान, ईंधन या मलबा हटाने वाली मशीनों को अनुमति नहीं दी है। इसके अलावा हमास का आरोप है कि इजरायल आवश्यक दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति में देरी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र, कतर और अन्य देशों ने कथित तौर पर गाजा को अस्थायी आश्रय देने का अनुरोध किया था, जिसे इजरायल ने अस्वीकार कर दिया।

इजरायली सेना तैयार

बंधकों की रिहाई को स्थगित करने की धमकी के बाद इजरायल भड़क गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि, उन्होंने देश की सेना को गाजा में किसी भी संभावित परिदृश्य के लिए तैयार रहने को कहा है। रक्षा मंत्री ने हमास के इस कदम को युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते का पूरी तरह उल्लंघन बताया। बाद में इजरायली रक्षा बल ने कहा कि वह दक्षिणी इजरायल में अपनी तत्परता बढ़ा रहा है और लड़ाकू सैनिकों की छुट्टियां स्थगित कर रहा है।

दामाद से ही हुई बेइंतहा मोहब्बत! शादी करके बना लिया पति, लोगों ने कर दिया जीना मुश्किल, पूछा- ‘बेटा है क्या?’

ट्रंप ने दी ये धमकी

ट्रंप ने बंधकों को रिहा न करने को लेकर चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर इजरायल ने शनिवार दोपहर तक गाजा में रखे गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह युद्ध विराम रद्द कर देंगे। सोमवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जॉर्डन और मिस्र को धमकी दी कि अगर वे गाजा से स्थानांतरित किए जा रहे फिलिस्तीनी शरणार्थियों को वापस नहीं लेते हैं तो उनकी सहायता रोकी जा सकती है।

जिसके पेट में दर्द है वह वृदांवन छोड़कर दिल्ली चले जाये…बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, आखिर को भड़के पीठाधीश्वर