India News (इंडिया न्यूज),Pakistna:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने अपने समय में टीम को कई मैच जिताए हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, जबकि सकलैन ने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। रिटायरमेंट के बाद भी ये दोनों खिलाड़ी अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच इन दोनों का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये खिलाड़ी बता रहे हैं कि उनका भारत से नाता रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सकलैन एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि उनका परिवार भारत के अमृतसर से है और उनके दादा का नाम रुद सिंह था। वह पहले हिंदू थे और बाद में मुसलमान बन गए। सकलैन ने बताया कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी उनके गांव से हैं। सकलैन ने कहा, ‘कपिल शर्मा मेरे गांव से हैं। मैं उनसे दुबई में मिला हूं। जब उनसे बातचीत शुरू हुई तो मैंने पूछा, क्या आप अमृतसर से हैं।

मेरे पिता भी भारत से हैं-इंजमाम-उल-हक

इसी वीडियो में इंजमाम-उल-हक यह भी बताते नजर आए कि उनके परिवार का भी भारत से नाता है और वे हिसार के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं 2004-05 में भारत गया था, मेरे पिता भी भारत से हैं। वे हिसार के हांसी से हैं। बीच में मेरे पिता, भाई, मां भारत आए। सुरक्षा कारणों से मुझे जाने की इजाजत नहीं मिली, या शायद शेड्यूल था।

इंजमाम ने आगे कहा, ‘लेकिन मेरे परिवार के सदस्य वहां गए। वहां उनका बहुत अच्छे से स्वागत हुआ। जिस घर में हम रहते थे, वह उस समय भी वहीं था। वह एक बड़ी हवेली थी। बाद में वह थोड़ी छोटी हो गई, लेकिन वह अब भी वहीं है।’

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का हुआ ऐलान, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

CG Weather: हवाओं के बदलते रुख ने बढ़ाई ठिठुरन! कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? पढ़ें रिपोर्ट

Champions Trophy Semi-final: कोहली की 84 रनों की पारी और शमी की घातक गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल में बनाई जगह