India News (इंडिया न्यूज),Minuteman-3 Missile:अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में शामिल है। यह देश जंग में जिस भी देश के साथ खड़ा हो जाता है उसके जीतना काफी मुश्किल हो जाता है। अमेरिका के काम पास कई ऐसे हथियार है जिस की वजह से दुनिया भर के देश अमेरिका से जंग करने से पहले कई बार सोचते हैं। परमाणु बम जो दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है उसे सबसे पहले अमेरिका ने ही बनाया था। आपको बता दें कि पिछले साल अमेरिका अपनी सबसे खतरनाक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 का परीक्षण किया।
मिनटमैन-3
मिनटमैन-3 एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है। इस मिसाइल को शक्ति प्रदान करने के लिए तीन सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रेंज करीब 10000 किलोमीटर बताई जा रही है। इतना ही नहीं मिनटमैन-3 मिसाइल 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। यह अमेरिका की सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में से एक है जो परमाणु हमला करने में सक्षम है।
मिनटमैन-3 की रेंज
मिनटमैन-3 की रेंज 10000 किलोमीटर है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस परीक्षण के बारे में रूस को भी जानकारी दी थी। दरअसल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने से पहले पड़ोसी देश किसी भी तनाव से बचने के लिए एक-दूसरे से सूचनाएं साझा करते हैं। पेंटागन के प्रवक्ता ने मिनटमैन-3 मिसाइल के इस परीक्षण को टेस्ट रूटीन करार दिया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण का मकसद यह दिखाना है कि अमेरिका का परमाणु शस्त्रागार कितना तैयार है।
मिनटमैन मिसाइल के नाम का मतलब
अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिनटमैन-3 मिसाइल विस्फोटकों से लैस नहीं थी। इस मिसाइल को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया है। अमेरिका ने दावा किया है कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी मानकों को पूरा किया है। मिनटमैन-3 मिसाइल अमेरिकी वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के तहत स्ट्रैटेजिक डिटरेंस फोर्स का हिस्सा है। इसका पूरा नाम LGM-30G मिनटमैन-III है। LGM में L का मतलब साइलो लॉन्च मिसाइल है। इसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोड के तौर पर सेट किया है। G का मतलब ग्राउंड अटैक और M का मतलब गाइडेड मिसाइल है। इतना ही नहीं, इसके नाम में जोड़ा गया 30 मिनटमैन श्रृंखला की मिसाइलों को दर्शाता है और इसके बाद का जी वर्तमान मिनटमैन-3 मिसाइल को दर्शाता है।
लम्बे समय से जकड़े हुई है कोई बीमारी पाना चाहते है छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें ये छोटा सा काम?
बिहार की गरमाई राजनीति, डीके टैक्स विवाद में तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात