India News (इंडिया न्यूज),North Korea:उत्तर कोरिया एक अलग ही दुनिया है। जहां की खबरे बड़ी मुश्किल से ही बाहर आ पाती है। अब उत्तर कोरिया को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुन कर हर कोई हैरान है।उत्तर कोरिया की बंद दुनिया से एक बार फिर ऐसा सच सामने आया है, जिसने वहां के स्कूलों की हकीकत को उजागर कर दिया है। देश छोड़कर भागी 23 वर्षीय बेला सेओ ने उत्तर कोरिया के स्कूलों की भयावह तस्वीर पेश की है। इस जगह बच्चों से न सिर्फ शारीरिक श्रम करवाया जाता है, बल्कि किम जोंग उन की पूजा भी अनिवार्य है। यहां शिक्षा के नाम पर बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

बेला ने बताया कि उत्तर कोरिया के स्कूलों में पढ़ाई का मतलब है किम परिवार का गुणगान करना। एक दिन में सात पीरियड होते हैं, जिनमें से दो से तीन पीरियड सिर्फ किम जोंग उन और उनके पूर्वजों की ‘क्रांतिकारी जीवनी’ पढ़ने के लिए तय होते हैं। बच्चों का मूल्यांकन भी इन्हीं विषयों के आधार पर होता है कि वे गणित, विज्ञान या किसी अन्य विषय में अच्छे हैं या नहीं। हर दिन की शुरुआत किम परिवार की तस्वीरों को साफ करने और वफादारी के गीत गाने से होती है।

बच्चों से करवाया जाता है ये काम

बच्चों के लिए असली संघर्ष स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही शुरू होता है। बेला के अनुसार, बच्चों को स्कूल के मैदान को समतल करने जैसे कठिन काम दिए जाते हैं, जिसके लिए तीन से चार घंटे शारीरिक श्रम की आवश्यकता होती है। उन्हें 25 किलो वजनी रेत और पत्थरों से भरी बोरियाँ उठानी पड़ती हैं। कठोर सर्दियों में, जब बर्फबारी होती है, तब भी छात्रों को स्कूल शुरू होने से पहले बर्फ साफ करनी पड़ती है। बेला ने बताया कि उनके गृहनगर ह्येसन में औसतन साल में 63 दिन बर्फबारी होती है।

उत्तर कोरिया के स्कूलों का काला सच

उत्तर कोरिया भले ही खुद को मुफ्त शिक्षा देने वाला देश कहता हो, लेकिन हकीकत इसके उलट है। बेला के अनुसार, छात्रों को “युवा परियोजनाओं”, स्कूल के कार्यक्रमों, यहाँ तक कि शिक्षकों के जन्मदिन और पारिवारिक समारोहों के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। इस वजह से कई माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए खाने-पीने के पैसे भी बचा लेते हैं। बेला का कहना है कि शिक्षा के नाम पर किम जोंग के प्रति समर्पण और श्रम बच्चों का भविष्य तय करते हैं।

हत्यारिन मुस्कान को आदर्श मान बैठीं पत्नियां, अब यहाँ पति को ड्रम में डालने की दे दी धमकी, डर के मारे थाने पहुंचा शख्स

‘अब सच्चाई स्वीकारने का…’, CM हिमंता का पाकिस्तानी सेना प्रमुख को करारा जवाब, जो बोले दुश्मन देश में मची भगदड़!

इस जीव के पैर पटकते ही कांप उठती है धरती, ‘भूकंप’ की तरंगों से सनसना जाता है वातावरण, हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह