India News (इंडिया न्यूज),Jagmeet Singh: कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो जब सत्ता में थे उन्होने भारत को लेकर कई ऐसे काम किए जिससे दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ी। वह भारत के बहुत बड़े विरोधी थे। कभी उन्होने भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए तो कभी खालिस्तानियों को महत्व दिया। जस्टिन ट्रूडो की वजह से ही भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए। जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों के बल पर भारत से लोहा लिया। इसमें खालिस्तानियों के कथित आका जगमीत सिंह ने खूब मदद की। जस्टिन ट्रूडो की सरकार जगमीत सिंह के समर्थन पर ही टिकी थी। जगमीत सिंह ने सरकार के समर्थन के बदले में अपने खालिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाया। लेकिन उसकी चालाकी कनाडा की जनता की नजरों से बच नहीं पाई। खालिस्तानियों के दोस्त को कनाडा के आम चुनाव में करारा झटका लगा। जी हां, कनाडा की जनता ने जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी दोस्त जगमीत सिंह को उसकी जगह दिखा दी है।

एनडीपी का प्रदर्शन बेहद खराब

भारत से लोहा लेने का नतीजा अब पूरी दुनिया देख रही है। जगमीत सिंह को कनाडा में करारा झटका लगा है। कनाडा में हुए चुनावों में जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी यानी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जगमीत सिंह अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। कनाडा में हुए चुनावों में एनडीपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हालात यहां तक ​​पहुंच गए कि एनडीपी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया। राष्ट्रीय दर्जे के लिए 12 सीटों की जरूरत थी, लेकिन एनडीपी 12 सीटें भी नहीं जीत पाई।

पार्टी नेतृत्व से दिया इस्तीफा

कनाडा में मिली बड़ी हार के बाद न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख जगमीत सिंह ने पार्टी नेतृत्व से इस्तीफा दे दिया है। जगमीत सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पिछले चुनाव में जगमीत सिंह की एनडीपी ने 24 सीटें जीती थीं। इस जीत के बाद जगमीत की एनडीपी ने जस्टिन ट्रूडो सरकार का समर्थन किया था। इसके बाद जगमीत सिंह ने खालिस्तान समर्थक एजेंडे को खूब आगे बढ़ाया। जस्टिन ट्रूडो भी अपनी सरकार बचाने के लिए हर बात पर हां में हां मिलाते रहे। हालांकि बाद में जगमीत सिंह ने ट्रूडो से समर्थन वापस ले लिया।

खालिस्तानियों का दिया साथ

जगमीत सिंह और उनकी पार्टी एनडीपी ट्रूडो प्रशासन के भारत विरोधी अभियान में ट्रूडो के साथ थी। जगमीत सिंह ने भारत के दुश्मन यानी खालिस्तानियों का खूब साथ दिया। अगर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब हुए हैं तो इसकी एक वजह खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह भी हैं। हालांकि अब कनाडा की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है। इस जनादेश के बाद एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह न इधर के रहे, न उधर के। एक तरफ पार्टी ने अपना राष्ट्रीय दर्जा खो दिया। ऊपर से उन्हें पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

कब से भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था पाक? पहलगाम हमले से पहले बढ़ाया 10 गुना सैन्य खर्च, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

अरे दम है तो जाइये… FIR के बाद भी हरकतों से नहीं बाज आ रही नेहा सिंह राठौर, पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार को दे दिया ऐसा चैलेंज

किसके डर से पाक के बदले बोल, जंग को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा बयान, सुन हैरान रह गए मुसलमान