India News (इंडिया न्यूज),Hijab Treatment Clinic In Iran : ईरान इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है। एक तरफ इजराइल के साथ उसका टकराव चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ हिजाब को लेकर देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इजराइल के साथ चल रहे संघर्ष के बारे में तो मुझे नहीं पता, लेकिन हिजाब के विरोध का एक रास्ता मिल गया है। ईरान ने अपने यहां हिजाब को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन पिछले कुछ समय से ईरानी महिलाएं हिजाब के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। अब ईरान की सरकार देशभर में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में काम कर रही है। इन मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों में उन महिलाओं का इलाज किया जाएगा जो हिजाब का विरोध कर रही हैं।

तेहरान मुख्यालय में महिला एवं परिवार विभाग की प्रमुख मेहरी तालेबी दारस्तानी ने कहा कि ईरान में जल्द ही ‘हिजाब हटाने के उपचार क्लीनिक’ खोले जाएंगे। इन क्लीनिकों में महिलाओं का वैज्ञानिक तरीके से इलाज किया जाएगा।

ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध

साल 2022-23 में महसा अमिनी मामले के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ईरान में हिजाब को लेकर आग लगी हुई है। देश के कई हिस्सों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां हिजाब न पहनने पर नैतिक पुलिसिंग के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार किए जाते हैं। ईरानी महिलाएं नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में एक ईरानी छात्रा ने इन सबसे तंग आकर अपने सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ अंडरवियर में यूनिवर्सिटी में घूमने लगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके की पार्टी ने विधानसभा चुनावों में भारी मतों से हासिल की जीत, वित्तीय संकट के बाद कैसा है वहां का हाल?

मानवाधिकारों ने जताई चिंता

ईरान द्वारा हिजाब हटाने के लिए उपचार क्लिनिक खोलने की योजना पर मानवाधिकारों ने चिंता जताई है। मानवाधिकार वकील हुसैन रईसी ने कहा, अगर कोई महिला हिजाब पहनने से इनकार करती है तो उसे उपचार के नाम पर क्लिनिक ले जाना सही नहीं है। यह न तो इस्लामी है और न ही ईरानी कानूनों के मुताबिक। ईरानी सरकार का कहना है कि ये क्लिनिक वैकल्पिक होंगे। हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना ​​है कि यह क्लिनिक नहीं बल्कि जेल होगा।

हिंदुओं के आगे झुका इस देश का पीएम, दुनिया के सामने मानी अपनी गलती, कहा यह चूक दोबारा नहीं होगी